राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

BJP Councilor Joined Congress : नूपुर शर्मा विवाद के बाद भाजपा से इस्तीफा देने वाली पार्षद ने ज्वाइन की कांग्रेस - BJP Councilor joined Congress after Nupur Sharma controversy

भाजपा से निलंबित पार्टी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के धार्मिक बयान से आहत होकर बीजेपी से इस्तीफा देने वाली कोटा की पार्षद तबस्सुम मिर्जा ने सोमवार को अपने पति संग कांग्रेस का दामन ​थाम (Kota councilor joined Congress leaving BJP) लिया. दोनों सोमवार को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल से मिले और कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.

Kota City BJP Councilor joined Congress after Nupur Sharma controversy
नूपुर शर्मा विवाद के बाद भाजपा से इस्तीफा देने वाली पार्षद ने ज्वाइन की कांग्रेस

By

Published : Jun 20, 2022, 5:35 PM IST

कोटा.भाजपा से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान से आहत होकर इस्तीफा देने वाली कोटा दक्षिण नगर निगम की वार्ड 14 की पार्षद तबस्सुम मिर्जा और उनके पति ने सोमवार को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर (BJP Councilor joined Congress after Nupur Sharma controversy) ली. तबस्सुम के पति आसिफ मिर्जा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य व कोटा देहात के प्रभारी थे.

पार्षद तबस्सुम और पति आसिफ ने सोमवार को सिविल लाइंस में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी में अपना विश्वास जताते हुए कांग्रेस का दामन थामा लिया. उन्हें मंत्री धारीवाल ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई. धारीवाल ने दंपती को कांग्रेस का दुपट्टा भेंट कर शुभकामनाएं दीं. कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के बाद तबस्सुम ने कहा कि नूपुर शर्मा के प्रकरण से वे आहत हुई थीं. इसलिए भाजपा से इस्तीफा दे दिया था.

पढ़ें:नूपुर शर्मा के समर्थन में कांग्रेस नेता प्रमोद शर्मा, कहा- हिन्दू और पूरा ब्रह्माण समाज उनके साथ...डरने की जरूरत नहीं, वीडियो वायरल

तबस्सुम ने कहा कि कांग्रेस की रीति-नीति व कोटा शहर में चल रहे विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने और जनहित के कार्यों में जुट जाने का निश्चय किया. इस मौके पर पीसीसी सदस्य शिवकांत नंदवाना व पार्षद जितेंद्र सिंह सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. हालांकि इस मामले पर हाल ही में कोटा दौरे पर आए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा था कि वह 36 कौम के साथ हैं और पार्टी ने गलत बयान देने पर नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया था. वह उनका निजी विचार हो सकता है, भारतीय जनता पार्टी ऐसा विचार नहीं रखती है. पार्टी सबको साथ लेकर चलती है और इस्तीफे पर उन्होंने कहा था कि ऐसी छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details