कोटा.शहर के दौरे पर रहे यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि कोटा को हम पर्यटन सिटी बनाएंगे. चंबल का रिवर फ्रंट साबरमती के फ्रंट से भी बेहतर होगा. धारीवाल ने कोटा में विजयवीर क्लब स्टेडियम में यूआईटी की तरफ से तैयार किए बैडमिंटन हॉल का लोकार्पण किया. इस दौरान मंत्री धारीवाल ने बैडमिंटन पर भी हाथ आजमाए.
धालीवाल ने कार्यक्रम में कहा कि कोटा को पर्यटन सिटी बनाने की कोशिश है. हम चाहते हैं कि पूरे देश से कोटा में पर्यटक आएं. उन्होंने कहा कि गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में साबरमती नदी पर रिवर फ्रंट बनवाया था. हम उससे भी बेहतर रिवर फ्रंट कोटा की चंबल नदी पर बनाएंगे.
उन्होंने कहा कि कुन्हाड़ी इलाके में 1500 करोड़ के निर्माण कार्य चल रहे हैं. जिनमें पब्लिक हेल्थ कॉलेज, जिला अस्पताल, वार्डों में हो रहे विकास कार्य, कुन्हाड़ी महाराणा प्रताप सर्किल का निर्माण व रिवरफ्रंट का काम शामिल है.
पढ़ें-Special: क्या बैराज से चंबल नदी में पानी छूटने पर बंद नहीं होगा रिवर फ्रंट का निर्माण कार्य?