कोटा. केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की कोटा (CBN) टीम ने मध्यप्रदेश के नीमच के सिंगोली में बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने एक रिहायशी मकान से 392 किलो डोडा चूरा पाउडर बरामद (Kota CBN Team Caught Doda Smuggler) किया है. जिसकी बाजार कीमत 8 लाख रुपए बताई जा रही है.
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) के उपायुक्त राजस्थान विकास जोशी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मध्यप्रदेश के सिंगोली इलाके में अवैध रूप से डोडा चुरा सप्लाई किया जाता है. इसके लिए पूरी टीम बनाकर वहां पर भेजी गई. टीम ने आरोपी मांगीलाल गुर्जर के माधोपुरा गांव स्थित घर में दबिश दी. उसके घर से 19 कट्टों में रखा हुआ 392 किलो डोडा चुरा बरामद हुआ.
पढ़े: जोधपुर में बेखौफ बजरी माफिया: थानाधिकारी पर डंपर चढ़ाने का प्रयास, डंपर समेत 2 माफिया गिरफ्तार
पढ़ें: Action against cow smuggling : मध्यप्रदेश से यूपी जा रहा था गोवंश से भरा ट्रक..धौलपुर पुलिस ने 30 गोवंश को कराया मुक्त
फिलहाल (CBN) टीम ने NDPS एक्ट में मांगी लाल (49) को गिरफ्तार किया है. केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम आरोपी से नशे की खेप के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है.
नशे के रूप में होनी थी सप्लाई
मांगीलाल गुर्जर के घर से अवैध रूप से रखे गए डोडा चूरा जिन कट्टों में पैक किए गए हैं, उन्हीं के जरिए ही इसकी तस्करी की जाती है. ऐसे में यह साफ है कि नशे के रूप में ही इसकी तस्करी होनी थी. इधर, सीबीएन के डिप्टी कमिश्नर जोशी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मांगीलाल गुर्जर अवैध रूप से घर में रखे हुए डोडा चूरा के बारे में संतोषप्रद जानकारी नहीं दे रहा है. ऐसे में उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा. साथ ही यह डोडा चूरा उसके घर पर कैसे पहुंचा, किन लोगों को वह बेचने जा रहा था. यह भी पड़ताल की जाएगी.