कोटा. कोचिंग स्टूडेंट्स को तनाव से मुक्ति दिलाने के साथ ही यहां से पढ़कर जाने वाले स्टूडेंट्स के मन में कोटा की याद हमेशा संजोए रखने की दिशा में जिला प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में जिला प्रशासन कोका यानि कोटा कार्निवल का आयोजन करेगा. 2 दिवसीय कार्निवल अगले साल 1 और 2 फरवरी को होगा. जिसमें करीब 2 लाख बच्चे भाग लेंगे.
जिला प्रशासन का दावा है, कि ये दुनिया का सबसे बड़ा यूथ फेस्टिवल होगा. जिसमें बड़ी संख्या में स्टूडेंट भाग लेंगे. बुधवार देर रात जिला कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा ने कोटा कार्निवल की घोषणा की. इस कार्यक्रम में कोटा कार्निवल के पोस्टर का विमोचन भी किया गया. जिसमें ये बताया गया, कि कोटा के लोगों की मदद से ही कोका का आयोजन किया जाएगा.
ये पढ़ेंः Special: जो कभी फटे गद्दों पर सीखते थे जूडो कुश्ती, आज उस सरकारी स्कूल के बच्चे जीत रहे 'मेडल'
जिला कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा ने कहा, कि यूथ फेस्टिवल के दौरान कोचिंग संस्थान के स्टूडेंट्स को पढ़ाई से पूरी तरह से छूट रहेगी. कार्निवल के दौरान 3 प्रमुख गतिविधियां टैलेन्ट हंट, जस्ट डांस और वॉइस सिंगर की प्रतियोगिताएं कॉमर्स कॉलेज और राष्ट्रीय दशहरा मेला मैदान में होगी. ये कार्निवल डिज्नीलैंड की तर्ज पर स्टूडेंट्स के लिए मस्ती का महाकुंभ साबित होगा.