राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

KOCA 2020 : कोटा कार्निवल में सिंगिंग कॉम्पिटिशन, कोचिंग स्टूडेंट्स ने दिखाया टैलेंट - KOCA 2020

कोटा में स्टूडेंट्स फेस्टिवल कोटा कार्निवल का आयोजन किया गया. जिसमें 3 हजार 232 छात्रों ने सिगिंग कॅाम्पिटिशन में भाग लिया. छात्रों ने अपनी गायन प्रतिभा से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

कोटा कार्निवल, Kota Carnival, Kota District Collector, कोटा न्यूज
कोटा कार्निवल का आयोजन

By

Published : Jan 13, 2020, 11:21 AM IST

कोटा.जिले में रविवार की शाम को कोटा कार्निवल का आयोजन किया गया. यह आयोजन कोटा कलेक्टर ओम कसेरा की पहल पर छात्रों को कोचिंग के दबाव से मुक्त करने के लिए आयोजित किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया.

कोटा कार्निवल का आयोजन

जिले में इंजीनियरिंग और डॉक्टर की तैयारी कर रहे कोचिंग स्टूडेंट्स को तनाव से मुक्त कराने के लिए जिला कलेक्टर ने सराहनीय पहल की. जिसके तहत कोटा कार्निवल का दशहरा मैदान के श्रीराम रंगमंच पर आयोजन किया गया. जिसमें छात्रों ने सिंगिंग कॉम्पिटीशन में अपनी गायन प्रतिभा से सबको झूमने के लिए मजबूर कर दिया.

इस प्रतियोगिता में सभी प्रमुख कोचिंग के छात्रों ने भाग लिया. इसमें 3 हजार 232 छात्रों ने अपना टैलेंट दिखाया. इनमें आठ छात्रों का चयन किया गया, जो 1 और 2 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे.

6 घंटे तक झूमते रहे छात्र

इस आयोजन की शुरुआत 4 बजे शाम को हुई. जो 6 घंटे तक चली. इसमें सभी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागी छात्रों का उत्साह बढ़ाया. वहीं कार्यक्रम की शुरूआत आंचल झाला की टीम ने महिलाओं पर बढ़ते अत्याचारों और अपराधों पर नृत्य नाटिका पेश की. इसके बाद अभिनीत भूरे ने विभिन्न कलाकारों की आवाज की मिमक्री की. इसके बाद एक के बाद एक प्रतिभागी स्टूडेंट्स ने अपनी प्रस्तुतियां देकर खूब वाहवाही लूटी.

यह भी पढ़ें. कोटाः राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर निकाला गया मशाल जुलूस

जिला कलेक्टर ओम कसेरा ने कहा कि मैंने छात्रों का टैलेंट देखा था. इसको देखते हुए यह आयोजन रखा है. इसके मुख्य कार्यक्रम में करीब10 हजार बच्चे आएंगे. उन्होंने कहा कि यह आयोजन कोचिंग छात्रों को कोचिंग से मुक्त कर एक हेल्दी वातावरण देने के लिए किया जा रहा है. उन्हें और उनके परिजनों को भी यह लगे कि यहां पर छात्रों को प्रतिभागी परीक्षाओं के लिए तैयार नहीं किया जाता बल्कि उनके सम्पूर्ण विकास का भी काम किया जाता है. उनकी छुपी हुई कला भी सामने लाया जा रहा है.

विजेताओं को मिलेंगे पुरस्कार

टैलेंट हंट के लिए टिक टोक फेम शिवानी कपिला, मानव छाबड़ा और गजल गायक रोशन भारती ने जज की भूमिका निभाई. वहीं सिंगिंग के लिए गायक रोजे खान, आलोक और अम्बिका मिश्रा चयन कमेटी में रहे.

यह भी पढ़ें.कोटाः पेंशनर समाज का वार्षिक अधिवेशन संपन्न

प्रतिभागी की परफॉरमेंस के आधार पर दोनों ग्रुपों में से आठ-आठ छात्रों का चयन किया. इसमें प्रथम स्थान पर आने वाले को स्कूटर, दूसरे स्थान पर लैपटॉप और तृतीय स्थान पर मोबाइल फोन दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details