कोटा.बीती देर रात को हुए CAA विरोध प्रदर्शन के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. जिसमें 6 लोग घायल हो गए. इन घायलों में 3 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. मामले में देर रात तक हंगामा चलता रहा. एक पक्ष के लोगों ने मंत्री शांति धारीवाल के घर के बाहर देर रात प्रदर्शन भी किया.
भाजपा विधायकों ने कहा- ईदगाह के बाहर चल रहा धरना पुलिस हटवाए, नहीं तो हम हटा देंगे वहीं, सोमवार के दिन भाजपा विधायक संदीप शर्मा, रामगंजमण्डी विधायक मदन दिलावर और लाडपुरा विधायक कल्पना देवी समेत पूर्व विधायक हीरालाल नागर अपने कार्यकर्ताओं के साथ गुमानपुरा थाने पहुंचे. भाजपा विधायकों ने हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है साथ ही धरना हटाने को कहा है.
पढ़ेंःकोटा: CAA विरोधी रैली को लेकर 2 पक्षों के बीच टकराव, पुलिस ने दर्ज किए मुकदमें
विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि पुलिस ऐसे मामलों पर रोकथाम लगाए, क्योंकि इससे तनाव बढ़ता है. देर रात पुलिस ने जबरन एक युवक पवन को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरे पक्ष के लोगों ने युवक के साथ मारपीट की और थाने पर पथराव किया था. पुलिस ने दोनों पक्षों से मुकदमा तो दर्ज कर लिया है लेकिन दूसरे पक्ष से कोई गिराफ्तारी अभी तक नहीं की है. ऐसे में मारपीट के आरोपियों को जल्द गिराफ्तार किया जाना चाहिए. भाजपा विधायक ने कांग्रेस पर भड़काने का आरोप भी लगाया.
पढ़ेंःCAA विरोधी रैली को लेकर विवाद, देर रात 2 पक्षों में पथराव, मंत्री का निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा
वहीं, रामगंजमण्डी विधायक मदन दिलावर ने सीएए के विरोध में धरने को देशद्रोह करार दिया है. विधायक ने कहा कि कुछ असमाजिक तत्व राष्ट्र विरोधी गतिविधि कर रहे हैं. जबरन लोगों के रास्ते रोक रहे हैं. अगर पुलिस समय रहते इसको कंट्रोल कर नहीं कर पाई तो हम रास्ते खुलवा देंगे. वहीं इस घटनाक्रम को लेकर गुमानपुरा थानाधिकारी मनोज सिकरवार का कहना है कि प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.