राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा विधायक का विवादित बयान, राहुल गांधी और अशोक गहलोत को बताया आतंकवादी समर्थक - Citizenship Amendment Act

विधायक मदन दिलावर ने मीडिया से बातचीत करते हुए विवादित बयान दिया है. उन्होंने राहुल गांधी और अशोक गहलोत को आतंकवादियों का समर्थक बता दिया. साथ ही कहा कि आतंकवादियों के समर्थक हैं. इसलिए यह भी आतंकवादी व देशद्रोही ही हैं.

Rahul Gandhi and Ashok Gehlot terrorist, विधायक मदन दिलावर
Citizenship Act Protests

By

Published : Dec 16, 2019, 7:19 PM IST

कोटा.प्रदेश प्रदेश की कांग्रेस सरकार एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर भारतीय जनता पार्टी ने सरकार को फेल बताते हुए सभी जिला मुख्यालयों पर उपवास कर धरना दिया है. इसी कड़ी में कोटा कलेक्ट्रेट के बाहर भारतीय जनता पार्टी शहर और देहात की तरफ से धरना दिया गया. जिसमें प्रदेश से लेकर मंडल तक के कार्यकर्ता उपवास पर बैठे विधायक भी शामिल थे.

भाजपा विधायक मदन दिलावर के बिगड़े बोल- राहुल गांधी और अशोक गहलोत पर की टिप्पणी

इस दौरान रामगंज मंडी से भाजपा विधायक मदन दिलावर ने मीडिया से बातचीत करते हुए विवादित बयान दिया है. उन्होंने राहुल गांधी और अशोक गहलोत को आतंकवादियों का समर्थक बताते हुए कहा है कि जो आतंकवादियों के समर्थक हैं वे आतंकवादी हैं और जो देशद्रोहियों का समर्थन करते हैं, वे देशद्रोही हैं.

विधायक दिलावर ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल में केवल इतना ही है कि बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यक जो वहां पर धार्मिक दृष्टि से प्रताड़ित किए जा रहे हैं, उनको भारत आने का न्योता दिया है. साथ ही उन्हें नागरिकता देने की बात इस बिल में कही गई है. इस बात के पीड़ा कांग्रेस को है.

पढ़ेंः भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया के फिर विवादित बोल, राहुल गांधी को निशाने पर लिया

विधायक ने कहा कांग्रेस को पीड़ा इस बात की है कि आतंकवादियों को क्यों नहीं बुला रहे हैं. देश के दुश्मनों को क्यों नहीं बुला रहे हैं. उन्होंने उन्होंने राहुल गांधी और प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम लेते हुए कहा कि आतंकवादी उनके रिश्तेदार लगते हैं. वे आतंकवादियों व देशद्रोहियों के समर्थक हैं. ऐसे में यह लोग भी देशद्रोही और आतंकवादी हैं.

गरीबों के लिए भी नहीं कर रही सरकार काम
वहीं सामूहिक उपवास और धरना में शामिल कोटा शहर भाजपा अध्यक्ष हेमंत विजयवर्गीय ने कहा कि गहलोत सरकार वसुंधरा राजे सरकार के समय आई योजनाओं को बदलने का काम कर रही है. भामाशाह योजना से अब बीपीएल को भी निकाल दिया है. केवल खाद्य सुरक्षा में शामिल लोगों को ही जोड़ा गया है. इससे साफ है कि गरीब लोगों के लिए यह सरकार काम नहीं कर रही है.

पढ़ेंःमेरी जिंदगी का एकमात्र उद्देश्य जनता की सेवा करना हैः मुख्यमंत्री गहलोत

इस धरने में कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद पंवार, प्रदेश महामंत्री छगन माहुर, पूर्व महापौर महेश विजय, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गिर्राज गौतम, भाजपा नेता कुंजबिहारी गौतम और रघुराज सिंह सोलंकी सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details