कोटा.राजस्थान में जैसे-जैसे विधानसभा सत्र का समय नजदीक आ रहा है. भाजपा ने अपने विधायकों की बाड़ेबंदी करना शुरू कर दिया है. लेकिन कोटा भाजपा के नेता किसी भी प्रकार की बाड़ेबंदी की बात से इंकार कर रहे हैं. भाजपा ने अपने कुछ विधायकों को गुजरात भेजा है. वहीं शनिवार को भी कुछ विधायकों को फ्लाइट के जरिए अज्ञातवास में भेजा जा गया. अलग-अलग जगहों पर भाजपा की तरफ से विधायकों के बाड़ेबंदी करने की सूचना आ रही है.
शहर जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी रामबाबू और कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा कोरोना काल के दौरान किए गए सेवा कार्यों के ई-बुक लोकार्पण समारोह में शामिल हुए. जहां दोनों नेताओं ने किसी भी तरह की कोई बाड़ेबंदी होने की बात से इनकार कर दिया. रामबाबू ने कहा कि हमारे सभी विधायकों की हमें जानकारी हैं. प्रदेश मंत्री और रामगंजमंडी के विधायक मदन दिलावर अयोध्या जा रहे थे तो उनके साथी आनंद गर्ग कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद से अज्ञातवास में चले गए हैं.