कोटा.हाड़ौती अंचल और मध्यप्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है. ऐसे में हाड़ौती संभाग में सभी नदी-नाले अब पूरी तरह से भर गए है. वहीं, चंबल नदी में भी पानी की आवक लगातार बढ़ रही है. इसको देखते हुए बैराज अधिकारियों की ओर से दो गेट खोल कर पानी की निकासी की जा रही है.
बैराज इंजीनियर निशा ने बताया कि शनिवार को दोपहर से दो-दो फीट तक दो गेट खोले थे, जिसमें 5 हजार 66 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी. साथ ही बैराज इंजीनियर ने बताया कि रात को पानी की आवक कम होने पर इनकी ओपनिंग 3 फीट तक कर दी गई थी, जो कि लगातार अभी तक इनसे निकासी जारी है. इनमें एक गेट को एक फीट और दूसरे गेट को दो फीट तक खोलकर लगातार पानी की निकासी की जा रही है.