राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Kota Agricultural University Convocation : कृषि विश्वविद्यालय आयोजित करेगा दीक्षांत समारोह, 158 डिग्रियां व 17 गोल्ड मेडल बटेंगे - Kota Latest Hindi News

कोटा कृषि विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह (Convocation Of Agricultural University Kota) इस बार ऑफलाइन मोड पर आयोजित किया जाएगा. इसमें अध्ययनरत 188 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएगी. इनमें बैचलर के 133, मास्टर्स के 152 और पीएचडी के 3 विद्यार्थी शामिल हैं.

Kota Agricultural University Convocation
कृषि विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह 2021

By

Published : Dec 8, 2021, 2:21 PM IST

कोटा. कोरोना काल में कृषि विश्वविद्यालय कोटा का चतुर्थ दीक्षान्त समारोह वर्चुअल मोड पर किया गया था. कृषि विश्वविद्यालय कोटा का पांचवा दीक्षांत समारोह (Agriculture University Kota Convocation) 24 दिसंबर को बालाजी नगर स्थिति यूआईटी ऑडिटोरियम में आयोजित होगा. इसमें विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और राज्यपाल कलराज मिश्र शामिल होंगे.

राज्यपाल कलराज मिश्र होंगे शामिल :कोविड-19 की वजह से बीते साल दीक्षांत समारोह ऑनलाइन ही आयोजित (Convocation Held Online In Kota) किया था. जिसमें राजभवन से ही कुलाधिपति व राज्यपाल कलराज मिश्र इसमें शामिल हुए थे. साथ ही विद्यार्थियों को भी आमंत्रित नहीं किया गया था. उन्हें डिग्रियां व मेडल भेज दिए गए थे. इस साल राज्य सरकार की अनुमति मिलने के बाद इसे ऑफलाइन ही आयोजित किया जा रहा है. इसमें राज्यपाल कलराज मिश्र और सभी दीक्षार्थी स्टूडेंट शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें- विद्यार्थियों के संघर्ष की जीतः कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर ने वापस लिया फीस बढ़ोतरी का आदेश

यह भी पढ़ें - हिमाचल प्रदेश : कृषि विश्विद्यालय में 72 पदों पर भर्ती, आए साढ़े 11 हजार आवेदन

कोविड-19 की वजह दीक्षांत 2020 हुआ था ऑनलाइन :कोटा काशी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. डीसी जोशी ने बताया कि इस बार भी दीक्षांत 2020 में कोविड-19 की वजह से ऑनलाइन मोड में आयोजित किया गया था. अब इस साल ऑफलाइन मोड में ही कन्वोकेशन आयोजित किया जा रहा है. जिसमें फिजिकल मोड में विद्यार्थियों को आया बुलाया जाएगा.

कृषि विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह 2021

समारोह में कृषि विश्वविद्यालय से अध्ययनरत 188 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएगी. इनमें बैचलर के 133, मास्टर्स के 152 और पीएचडी के 3 विद्यार्थी शामिल है. इसके अलावा जिन विद्यार्थियों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. उन 17 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल भी दिए जाएंगे. जिनमें कुलाधिपति और कुलपति पदक भी शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details