राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Kota Advocate Council election 2022: कोटा अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष बने प्रमोद कुमार शर्मा, 14 वोट से हुआ हार जीत का फैसला - Kota Advocate Council new President

कोटा अभिभाषक परिषद के चुनाव में प्रमोद कुमार शर्मा अध्यक्ष चुने गए (Kota Advocate Council new President) हैं. जबकि महासचिव गोपाल चौबे व उपाध्यक्ष कन्हैया लाल शाक्यवाल चुने गए. नजदीकी मुकाबले में अध्यक्ष के पद का फैसला महज 14 वोट से हुआ.

Kota Advocate Council election 2022
कोटा अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष बने प्रमोद कुमार शर्मा,

By

Published : Mar 16, 2022, 7:06 PM IST

कोटा.कोटा में अभिभाषक परिषद के चुनाव (Kota Advocate Council election 2022) में प्रमोद शर्मा अध्यक्ष चुने गए हैं. शर्मा को कुल 623 वोट मिले. वे 14 वोट से विजयी रहे. शर्मा पहली बार अध्यक्ष बने हैं. इससे पहले भी अभिभाषक परिषद की कार्यकारिणी में रह चुके हैं.

बैलेट पेपर से हुए इस चुनाव में कई पदों को लेकर रिकाउंटिंग हुई. अध्यक्ष पद के लिए भी नजदीकी मुकाबला होने से रिकाउंटिंग की गई. उपाध्यक्ष पद पर कन्हैयालाल शाक्यवाल 300, महासचिव पद पर गोपाल चौबे 297, अर्थ सचिव अनिल शर्मा 562, सयुंक्त सचिव सोनल विजय 284 व पुस्तकालय सचिव में महिपाल सिंह 534 वोट से जीते. इसके अलावा 9 कार्यकारिणी सदस्य भी चुने गए.

पढ़ें:बूंदी में अभिभाषक परिषद का चुनाव संपन्न, चंद्रशेखर शर्मा बने अध्यक्ष

अभिभाषक परिषद चुनाव में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सीनियर एडवोकेट भगवती बल्लभ शर्मा ने बताया कि कोटा बार के 15 पदों के लिए 33 प्रत्याशी मैदान में थे. जिसमें 1964 वकील मतदाताओं को मतदान देना था, जिनमें से मंगलवार को हुए मतदान में 1695 वकीलों ने मतदान किया. अभिभाषक परिषद के चुनाव में अर्थ सचिव अनिल शर्मा को 1092, सयुंक्त सचिव सोनल विजय को 754 व पुस्तकालय सचिव में महिपाल सिंह 1076 वोट मिले. जबकि कार्यकारिणी सदस्यों में 13 प्रत्याशी मैदान में थे. इनमें से शालिनी शर्मा को 938, सोनल शर्मा 915, विकास सुमन 867, कुसुम कंवर 818, हेमराज शर्मा 758, नरेंद्र डाबी 686, इमरान पठान 668, अजय कुमार 668 व अरविंद मीणा को 635 मत मिले.

पढ़ें:अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष बने मनोज गौतम, कहा- वकीलों का कल्याण ही प्राथमिकता

अध्यक्ष पद पर 14 वोट से जीतेमत मिले
मनोज पूरी 609
प्रमोद शर्मा 623
गोपालदत्त शर्मा 452
अवैध मत 11
महासचिव पद पर गोपाल चौबे 297 वोट से जीते
मत मिले
अजय श्रंगी 680
गोपाल चौबे 977
मोहनलाल चौरसिया 21
अवैध मत 17
उपाध्यक्ष पद पर कन्हैया लाल शाक्यवाल 300 वोट से जीते मत मिले
अनीता शर्मा 174
अशोक कुमार चौधरी 207
कन्हैया लाल शाक्यवाल 597
रघुवीर यादव 297
शकुन्तला 189
सतीश कुमार शर्मा 174
अवैध मत 57

ABOUT THE AUTHOR

...view details