कोटा.प्रदेश में पंचायत के पहले चरण के लिए शुक्रवार को चुनाव होने हैं. इसमें कोटा की लाडपुरा पंचायत समिति के क्षेत्र में भी पंचायत के चुनाव है. ऐसे में गुरुवार जिला निर्वाचन विभाग ने मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण दिया. इसके बाद सभी को ड्यूटी के स्थानों पर चुनाव संपन्न करवाने के लिए रवाना कर दिया गया.
चुनाव संपन्न कराने मतदान दल रवाना यह प्रशिक्षण कार्यक्रम महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में आयोजित किया गया. जहां पर जिला कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा ने मतदान दलों को प्रशिक्षित किया. इस दौरान संबोधन में उन्होंने कहा कि मतदान दल किसी भी तरह का कोई आथित्य स्वीकार नहीं करें. जहां पर उनके रुकने की जगह निश्चित की गई है, टोलियां वहीं पर रुके. किसी भी तरह का एलिगेशन मतदान टोली के ऊपर नहीं लगे, इसका वह ध्यान रखें.
यह भी पढे़ें- डूंगरपुर: शुक्रवार को पहले चरण का मतदान, 4 पंचायत समितियों में 168 सरपंच और 1272 वार्ड पंच के लिए होंगे चुनाव
18 संवेदनशील मतदान केंद्र, वीडियोग्राफी होगी...
जिला कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि लाडपुरा पंचायत समिति के 22 पंचायत में चुनाव है. ऐसे में वहां पर 162 प्रत्याशी सरपंच पद के लिए खड़े हुए हैं. साथ ही इकरार में बूथ इन के लिए बनाए गए हैं. जिनमें से 18 बूथ अतिसंवेदनशील हैं. जहां पर अतिरिक्त सुरक्षा की गई है और वीडियोग्राफी भी इन क्षेत्रों की करवाई जा रही है. साथ ही हर तीन पंचायत के ऊपर एक सेक्टर अधिकारी को नियुक्त किया गया है. पुलिस की अतिरिक्त फोर्स भी लगाई गई है. जिला कलेक्टर ने बतया कि चुनाव को संपन्न करने के लिए करीब 500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.
बता दें कि लाडपुरा पंचायत समिति के 22 पंचायतों में चुनाव है. यहां पर सरपंच पद के 162 उम्मीदवार हैं. इसके अलावा वार्ड पंच के 246 वार्डों में से 170 में चुनाव होंगे. जबकि 74 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं, तो दो जगह पर वार्ड पंच के लिए फार्म नहीं आए हैं. ऐसे में वहां पर दोबारा वार्ड पंच के लिए आवेदन लिए जाएंगे. मतदान टोली में करीब 4 से ज्यादा सदस्य हैं. साथ ही 20 मतदान दल रिजर्व रखे गए हैं.