कोटा.जिले में 6 सितंबर तक लगाए गए लॉकडाउन में प्रदेश के गृह विभाग के आदेश पर जेईई मेन के अभ्यार्थियों को आने-जाने एवं रुकने की व्यवस्था को देखते हुए छूट दी गई है. जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ के मुताबिक शहर में जेईई के 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए लॉकडाउन में छूट दी गई है.
कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि जेईई के अभ्यर्थियों को उनके अभिभावकों एवं परीक्षा कर्मचारियों को रुकने के स्थान से परीक्षा केंद्र तक व्यक्तिगत वाहन, ऑटो, टेंपो, लोक परिवहन वाहन के माध्यम से आने जाने की छूट रहेगी. इसके अलावा ऐसे अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र हार्ड अथवा सॉफ्ट कॉपी में एवं परीक्षा स्टाफ के पास नियुक्त संबंधी उपलब्ध कोई दस्तावेज उनके आवागमन के लिए वैध पास के रूप में मान्य होगा.
पढ़ें-JEE-NEET परीक्षार्थियों के लिए राजस्थान रोडवेज की सौगात, एडमिट कार्ड दिखाओ निःशुल्क यात्रा पाओ