राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा ACB की भीलवाड़ा में बड़ी कार्रवाई, माइनिंग इंजीनियर और दलाल 4 लाख की रिश्वत लेते हुए ट्रैप - कोटा समाचार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीबी ने माइनिंग इंजीनियर और उसके बिजनेस पार्टनर व दलाल को 4 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. यह रिश्वत की राशि माइनिंग इंजीनियर ने खनन पट्टे की रिलीज बदलने के एवज में ली थी.

Kota ACB Trap, Trap Mining Engineer, भीलवाड़ा समाचारा, कोटा एसीबी

By

Published : Oct 30, 2019, 12:55 PM IST

Updated : Oct 30, 2019, 4:49 PM IST

कोटा/भीलवाड़ा.एसीबी की टीम ने बुधवार को भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीबी ने माइनिंग इंजीनियर और उसके बिजनेस पार्टनर व दलाल को चार लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. यह रिश्वत की राशि माइनिंग इंजीनियर ने खनन पट्टे की रिलीज बदलने के एवज में ली थी. वहीं, इस मामले में सर्च ऑपरेशन भी चल रहा है.

माइनिंग इंजीनियर 4 लाख की रिश्वत लेते ट्रैप

कोटा एसीबी के कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील कुमार ने बताया कि एक परिवादी ने उन्हें शिकायत दी थी कि उसने खनन विभाग में फेल्सपार के पट्टे की लीज को ग्रेनाइट में बदलने का आवेदन किया था. इस लीज को बदलने की एवज में माइनिंग इंजीनियर गोपाल लाल बच्छ 25 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है.

पढ़ें- ममता फिर शर्मसार! मासूम को खड़ी ट्रेन के नीचे धकेल फरार हुई बेरहम मां

एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कराया, जिसमें 10 लाख रुपए में सौदा तय होना सामने आया. ऐसे में भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया स्थित एक शोरूम पर माइनिंग इंजीनियर गोपाल लाल का बिजनेस पार्टनर लक्ष्मण धाकड़ रिश्वत की राशि लेने आया. जहां पहली किस्त के रूप में चार लाख रुपए लेते ही एसीबी ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- कोटा में 'स्वच्छ भारत मिशन' की धज्जियां उड़ाते चलते हैं नगर निगम में लगे डंपर और ट्रालियां

इसके बाद भीलवाड़ा से माइनिंग इंजीनियर गोपाल लाल बच्छ को भी दबोच लिया है. बता दें कि गोपाल लाल बच्छ राजसमंद जिले आमेट में पोस्टेड है. लेकिन एसीबी ने जाल बिछाकर अपनी कार्रवाई को बिजोलिया में अंजाम दिया है. वहीं माइनिंग इंजीनियर के पैतृक निवास चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं में एसीबी की टीम ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है. फिलहाल एसीबी की कार्रवाई जारी है.

Last Updated : Oct 30, 2019, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details