राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बूंदी का रिश्वतखोर लाइनमैन गिरफ्तार, ट्रांसफार्मर बदलने की एवज में मांग रहा था 2 हजार रुपए - बूंदी में भ्रष्टाचार

प्रदेश में एसीबी की टीम लगातार कार्रवाई करते हुए घूसखोरों को दबोच रही है. अब जेवीवीएनएल के लाइनमैन को रिश्वत के मामले में एसीबी कोटा की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी टीम ने बूंदी जिले के नमाना एरिया के मंडावरा में परिवादी की शिकायत के बाद ट्रांसफार्मर रिपेयर करने की एवज में 2 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लाइनमैन को पकड़ा है.

ACB action in Bundi, lineman arrested taking bribe
एसीबी टीम ने लाइनमैन को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

By

Published : Jun 30, 2020, 3:20 PM IST

कोटा. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मंगलवार को बूंदी जिले में कार्रवाई करते हुए जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के लाइनमैन को रिश्वत के मामले में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. कार्रवाई कोटा एसीबी की टीम ने बूंदी जिले के नमाना एरिया के मंडावरा में कार्रवाई की है. जहां पर परिवादी की शिकायत के बाद ट्रांसफार्मर रिपेयर करने के लिए 2 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लाइनमैन को गिरफ्तार भी कर लिया है.

बूंदी का रिश्वतखोर लाइनमैन गिरफ्तार

एसीबी के कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील कुमार के अनुसार बूंदी जिले के होलासपुरा निवासी रामलक्ष्मण गुर्जर कोटा एसीबी को शिकायत दी थी कि उसके खेत पर लगा ट्रांसफार्मर खराब हो चुका है, जिसको रिपेयर कराने के लिए नमाना एरिया के मंडावरा जीएसएस पर कार्यरत लाइनमैन नरेश मालव 2 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है. एसीबी ने इस पूरे प्रकरण का सत्यापन करवाया. जिसमें रिश्वत की मांग और दो हजार रुपये में सौदा तय हुआ.

एसीबी टीम ने लाइनमैन को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

पढ़ें-राजधानी में 15 दिन में 3 ATM लूट की वारदात, अब पुलिस कमिश्नरेट करेगा बैंक प्रबंधन के साथ बैठक

इसके बाद एसीबी ने मंगलवार को ट्रैप कार्रवाई को लेकर पूरा जाल एसीबी की निरीक्षक चंद्रकंवर के नेतृत्व में जाल बिछाया. परिवादी रामलक्ष्मण गुर्जर लाइनमैन नरेश मालव को रिश्वत के रूप में तय की गई राशि 2,000 रुपये देकर आया. इसके बाद परिवादी रामलक्ष्मण गुर्जर ने एसीबी टीम को इशारा कर दिया. इशारा मिलते ही एसीबी टीम ने नरेश मालव को दबोच लिया.

पढ़ें-ट्रैप के बाद भी ACB के गिरफ्त से भाग निकला घूसखोर सिपाही, मांगी थी 34 हजार की रिश्वत

एसीबी ने आरोपी के पास से रिश्वत में दी गई राशि बरामद कर ली. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर मौके पर कार्रवाई की जा रही है. इस कार्रवाई में एसीबी टीम के निरीक्षक अजीत बाडोलिया, वरिष्ठ सहायक दिलीप सिंह, कांस्टेबल नरेंद्र सिंह, भरत सिंह, हेमंत सिंह, मनोज कुमार और देवेंद्र सिंह शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details