राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा : बीएड कॉलेज का डायरेक्टर ट्रैप, छात्र से 10 हजार की घूस लेते गिरफ्तार

एक निजी बीएड कॉलेज के डायरेक्टर को छात्र से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है. निदेशक ने अपने कॉलेज के छात्रों सहित हाजिरी पूरी करने की एवज में रिश्वत मांगी थी.

kota ACB trap in shri krishna TT B.Ed college
kota ACB trap in shri krishna TT B.Ed college

By

Published : Dec 18, 2019, 7:44 PM IST

कोटा. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई आज भी जारी रही. एसीबी कोटा की टीम ने कॉलेज एजुकेशन में चल रहे भ्रष्टाचार के काले खेल का पर्दाफाश करते हुए एक निजी B.Ed कॉलेज के निदेशक को छात्र से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने कॉलेज के छात्रों की हाजिरी पूरी करने की एवज में रिश्वत मांगी थी.

बीएड कॉलेज का डायरेक्टर रिश्तव लेते गिरफ्तार

एसीबी के अधिकारियों ने बताया कोटा एसीबी के श्रीकृष्णा टीटी B.Ed कॉलेज के छात्र अभिषेक चौरसिया ने एक परिवाद दिया था. परिवादी ने बताया कि श्री कृष्ण B.Ed कॉलेज का निदेशक राघवेंद्र कुमार दाधीच उसे हाजिरी पूरी करने और प्रेक्टिकल में अच्छे नंबर देने की एवज में 20 हजार की मांग कर रहा है. जबकि उसकी हाजिरी पूरी है. जिस पर एसीबी की टीम ने मामले का सत्यापन कराया.

पढ़ेंःजयपुर सीरियल बम ब्लास्ट में 11 साल बाद 4 आतंकी दोषी करार...

बुधवार के दिन आरोपी निदेशक राघवेंद्र कुमार को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. परिवादी को रिश्वत की राशि की दूसरी किस्त 10 हजार रुपए लेकर आरोपी के पास भिजवाया. जहां पहले से एबीसी की टीम घात लगाकर बैठी हुई थी. इशारा मिलते ही टीम के निदेशक को गिरफ्तार कर लिया. एसीबी को निदेशक राघवेंद्र कुमार दाधीच के पैर के मोजे से रिश्वत की राशि बरामद हुई है.

पढ़ेंः भरतपुर से भी जुड़े हैं ड्रीम गर्ल सिद्धार्थ उर्फ संजना के तार, जेल में सजा काट रहा पीड़ित युवक

परिवादी अभिषेक का कहना है कि पिछले साल भी निदेशक ने हाजिरी भरने की एवज में इस तरह की रिश्वत ली थी. जबकि उसने निदेशक के सामने 20 हजार देने में असमर्थता जताई थी, लेकिन फिर भी कॉलेज के निदेशक दाधीच ने लगातार राशि के लिए परेशान किया जा रहा था. फिलहाल एसीबी टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रीम कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details