कोटा.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के चुंगल में आकर जेल में बंद बारां के पूर्व कलेक्टर और निलंबित आईएएस अधिकारी इंद्र सिंह राव की बुधवार को कोर्ट में पेशी होनी थी. लेकिन, जाब्ता उपलब्ध नहीं होने के चलते उन्हें कोर्ट में पेश नहीं किया गया. उनका केवल वारंट ही जेल से न्यायालय परिसर में भेजा गया था. जिस पर अगली सुनवाई की तिथि न्यायाधीश ने तय कर दी है. ऐसे में उन्हें अभी 20 जनवरी तक जेल में रहना होगा. साथ ही, 20 जनवरी को उनकी अगली सुनवाई की जाएगी.
एसीबी के अधिकारियों ने वॉयस सैंपल के लिए भी अर्जी न्यायालय में लगाई है. जिसमें निलंबित आईएएस अधिकारी इंद्र सिंह राव और उनके पीए रहे महावीर प्रसाद नागर के वॉयस सैंपल लेने की अर्जी लगाई है. इस पर कोर्ट के जरिए ही सेंट्रल जेल और एफएसएल लैब को पत्र भेजा जाएगा. जानकारी के अनुसार, आईएएस इंदर सिंह राव के बारां कलेक्टर रहते हुए गत 9 दिसंबर को उनके पीए महावीर प्रसाद नागर ने पेट्रोल पंप की लीज जारी करने के एवज में रिश्वत ली थी. इस मामले में उन्हें रंगे हाथों एसीबी ने पकड़ लिया था.