कोटा.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा देहात की टीम ने बूंदी में (ASI taking bribe of 20 thousand rupees) कार्रवाई करते हुए असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. सब इंस्पेक्टर ने चालान पेश नहीं करने और मुकदमे में एफआर लगाने की एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, जबकि सौदा 40 हजार रुपए में तय हुआ था.
कोटा देहात एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेरणा शेखावत ने बताया कि तालेड़ा निवासी अशोक कुमार मीणा का प्रॉपर्टी का विवाद धनराज मीणा के साथ हुआ था. इस मामले में धनराज मीणा ने अशोक कुमार मीणा के खिलाफ एक शिकायत तालेड़ा थाने में दी थी. इस पर मुकदमा भी दर्ज हो गया था. इस मामले में धनराज और अशोक कुमार के बीच समझौता हो गया था. लेकिन इसके बावजूद जांच अधिकारी एएसआई देवेंद्र दीक्षित लगातार 20 दिन से अशोक कुमार को फोन कर परेशान कर रहा था. साथ ही 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा था.