कोटा.ग्राम सेवा सहकारी समिति बमुलिया में 6 साल पहले हुए सरकारी राशि के गबन के मामले में एसीबी ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनको मंगलवार को एसीबी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. यह मामला जिले के ग्रामीण इलाका इटावा तहसील के बमुलिया ग्राम सेवा सहकारी समिति का है. इस मामले के चार में से तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं, जबकि एक फरार है.
इस मामले की जांच कर रहे बारां भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के निरीक्षक ज्ञान चंद मीणा ने बताया कि कोटा जिले के इटावा तहसील की बंबुलिया ग्राम सेवा सहकारी समिति में 2014 में 20 लाख रुपए का गबन किया गया था. उस समय तत्कालीन व्यवस्थापक मूलचंद गुप्ता, सह व्यवस्थापक रामप्रसाद नागर, मैनेजर नगेंद्र गुप्ता और कैशियर मुकेश मीणा को आरोपी बनाया था. इस मामले की जांच चल रही थी. उसकी जांच में उस समय के व्यवस्थापक मूलचंद गुप्ता, सह-व्यवस्थापक रामप्रसाद नागर और कैशियर मुकेश मीणा को गिरफ्तार किया है, जबकि जयपुर निवासी मैनेजर नगेंद्र गुप्ता फरार है.