कोटा. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने बूंदी में कार्रवाई करते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के दो अभियंताओं को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एक अभियंता को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है वहीं दूसरे को इस मामले में संलिप्तता के चलते गिरफ्तार किया गया है. दोनों इंजीनियर परिवादी ठेकेदार से बिलों को पास करने की एवज में कमीशन का पैसा बतौर रिश्वत ले रहे थे. मामले के अनुसार बूंदी शहर की गुरु नानक कॉलोनी धोबी वाली गली निवासी मोहम्मद शाहिद हुसैन जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में संवेदक का काम करता है. उसने बूंदी शहर के परकोटे इलाके में पाइप लाइन जोड़ने, बिछाने और रिपेयरिंग का कार्य लिया था.
शाहिद हुसैन ने इस संबंध में 6 मई को एसीबी कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील कुमार को परिवाद पेश किया (Kota ACB action in Bundi) था. जिसमें बताया गया था कि उसका ये कार्य मय सामग्री चार लाख 80 हजार रुपए का हुआ है. जिसे उसने 18.18 फीसदी कम दर पर लिया है. काम पूरा करने के बाद जलदाय विभाग के जेईएन पवन राठौर मेजरमेंट बुक भरने और बिल बनाने की एवज में 30 हजार की रिश्वत मांग कर रहे हैं. इसके अलावा दूसरे जेईएन राजेंद्र कुमार सैनी, जिनके पास सहायक अभियंता का चार्ज है वे भी दो फीसदी कमीशन मांग रहे हैं.
रिश्वत लेने के आरोप में जलदाय विभाग के दो अभियंता गिरफ्तार पढे़ं. ACB in Action: एसीबी ने एएसआई को 10 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा, दलाल भी गिरफ्तार
6 फीसदी ले रहे थे रिश्वत :एसीबी के एएसपी ठाकुर चंद्रशील कुमार ने बताया कि परिवादी संवेदक मोहम्मद शाहिद हुसैन से जेईएन पवन राठौर ने 2 लाख 89 हजार 846 रुपए का चेक पास कर दिया और बाकि बिल बनाने के लिए कमीशन की डिमांड की. इस शिकायत के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने 6 मई 2022 को गोपनीय सत्यापन कराया. जिसमें सामने आया कि जेईएन पवन राठौर 4 फीसदी के हिसाब से 11,500 और कार्यवाहक एईएन राजेंद्र कुमार सैनी 2 फीसदी के हिसाब से 5000 की रिश्वत मांग कर रहे हैं.
शिकायत के सत्यापन के बाद आज पुलिस निरीक्षक अजीत बागडोलिया के नेतृत्व में आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने की प्लानिंग की. पुराने बूंदी बाईपास रोड पर स्थित मेवाड़ केसरी रेस्टोरेंट के नजदीक जैसे ही जेईएन पवन राठौर ने रिश्वत की राशि ली, एसीबी ने उसे पकड़ लिया. आरोपी पवन की जेब से राशि भी बरामद कर ली गई. इसके बाद अन्य आरोपी राजेंद्र कुमार सैनी कनिष्ठ अभियंता को भी मामले में शामिल होने के आरोप में डिटेन कर लिया गया है. दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. 35 वर्षीय पवन राठौर कोटा जिले के कैथून इलाके के खेला रसूलपुर निवासी है. दूसरा कनिष्ठ अभियंता 29 वर्षीय राजेंद्र कुमार सैनी बूंदी जिले के लाखेरी कस्बे के बॉटम लेवल सिनेमा हॉल के नजदीक रहता है.