कोटा.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम की बूंदी में कार्रवाई (Kota ACB action in Bundi) देखने को मिली है. जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कनिष्ठ अभियंता और ठेकेदार को रिश्वत के मामले में ACB ने गिरफ्तार (JEN and contractor arrested for taking bribe) किया है.
आरोपियों ने होटल संचालक से रिश्वत की राशि उसके होटल के नजदीक से गुजर रही 11 केवी की लाइन को शिफ्ट करने की एवज में ली थी. इसमें 10 हजार रुपए सत्यापन के दौरान लिए गए थे, जबकि 20 हजार रुपए सोमवार को बिजली विभाग के ठेकेदार बूंदी जिले के रायता गांव निवासी कन्हैयालाल तेली ने लिए थे. जिसके बाद एसीबी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद टोंक जिले के अलीगढ़ के महावीर नगर और बूंदी नवजीवन कॉलोनी निवासी कनिष्ठ अभियंता राजेंद्र कुमार मीणा को भी गिरफ्तार कर लिया है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील कुमार ने बताया कि बूंदी जिले के रामगंज बालाजी से गुजर रहे नेशनल हाईवे - 52 पर होटल वेलकम संचालित करने वाले बनवारी शेखर ने 17 फरवरी 2022 को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कोटा चौकी पर आकर एक परिवाद पेश किया. जिसमें उसने बताया कि जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के जेईएन राजेंद्र कुमार मीणा और ठेकादार कन्हैयालाल तेली मेरी होटल के नजदीक से निकल रही 11 हजार केवी की लाइन को शिफ्ट करने की एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे हैं.