राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Kota Acb Action in Bundi: कांग्रेस पार्षद डेढ़ लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार - कोटा में बूंदी एसीबी की कार्रवाई

कोटा एसीबी ने मंगलवार को बूंदी में कार्रवाई (Kota Acb Action in Bundi) करते हुए कांग्रेस पार्षद को 1.50 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी रिश्वत की यह राशि भवन निर्माण की स्वीकृति दिलाने की एवज में मांग रहा था.

Kota Acb Action in Bundi
Kota Acb Action in Bundi

By

Published : May 24, 2022, 1:34 PM IST

Updated : May 24, 2022, 9:59 PM IST

कोटा.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कोटा स्पेशल टीम ने आज यानी मंगलवार को बूंदी जिले में बड़ी कार्रवाई (Kota Acb Action in Bundi) को अंजाम दिया है. एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए कांग्रेस पार्षद को 1.50 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी नगर परिषद बूंदी में कांग्रेस पार्टी का पार्षद रोहित बैरागी (Congress councilor arrested in Bundi) है. आरोपी ने रिश्वत की यह राशि भवन निर्माण की स्वीकृति की दिलाने की एवज में मांगी थी.

एसीबी कोटा के निरीक्षक रमेश आर्य ने बताया कि परिवादी त्रिभुवन सिंह हाडा ने उन्हें शिकायत दी थी कि बाल निकेतन स्कूल के पास में उसका मकान है. जिसके पास 10 फीट जगह खाली पड़ी हुई थी. जिस पर उसका ही कब्जा है और वह निर्माण कर रहा था, लेकिन पार्षद रोहित बैरागी निर्माण नहीं करने दे रहा था. इस एवज में वह रिश्वत मांग रहा था. बैरागी ने कहा था कि रिश्वत मिलने के बाद वह मकान निर्माण पर कोई आपत्ति नहीं जताएगा. इस मामले में मौके पर कार्रवाई जारी है.

पढ़ें- ACB Action In Jaipur: एसएमएस अस्पताल के वित्तीय सलाहकार समेत तीन 15 लाख की घूस लेते गिरफ्तार

एसीबी की स्पेशल यूनिट के पुलिस उप अधीक्षक धर्मवीर सिंह का कहना है कि आरोपी पार्षद रोहित बैरागी ने रिश्वत की राशि को नगर परिषद सभापति मधु नुवाल के पति भगवान नुवाल के लिए लेना बताया है. भगवान नुवाल पंचायत समिति के पूर्व प्रधान रहे हैं. इसके अलावा रिकॉर्डिंग में यह भी सामने आया है कि कुछ अधिकारी कर्मचारियों की भी मिलीभगत इसमें थी. ऐसे में सभी तथ्यों को लेकर जांच की जा रही है और जिन भी लोगों की संलिप्तता इसमें होगी. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. डिप्टी धर्मवीर सिंह का कहना है कि आरोपी रोहित बैरागी ने एक लाख खुद के लिए और 50 हजार रुपए भगवान नुवाल के लिए लेना बताया है. इस संबंध में जांच जारी है.

3 दिन पहले भी किया प्रयास, लेकिन नहीं ली रिश्वतःएसीबी के डिप्टी धर्मवीर सिंह का कहना है कि उन्हें 6 मई को परिवादी त्रिभुवन सिंह हाडा ने शिकायत दी थी. जिसके बाद में इस मामले का सत्यापन करवाया गया. जिसमें रिश्वत की मांग की पुष्टि हुई थी, इसके बाद 21 मई को भी ट्रैप कार्रवाई की योजना बना ली थी. इसमें टीम भी कार्रवाई के लिए बूंदी पहुंच गई थी, इस दौरान आरोपी रोहित बैरागी ने एक हेयर कटिंग सलून पर परिवादी त्रिभुवन सिंह हाड़ा को बुलाया था. इस पर शक हो जाने के चलते रोहित बैरागी ने रिश्वत की राशि नहीं ली. उसके बाद मंगलवार को कांग्रेस पार्षद बैरागी ने परिवादी को फिर चूड़ी बाजार स्थित एक आर्टिफिशियल ज्वेलरी शॉप पर बुलाया और रिश्वत की राशि ले ली. जहां एसीबी की टीम ने आरोपी पार्षद रोहित बैरागी को रिश्वत की राशि के साथ दबोच लिया और उसके बाद उसे कोतवाली ले जाकर आगे की कार्रवाई की है.

Last Updated : May 24, 2022, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details