कोटा.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा (Kota ACB Action in Baran) की टीम ने बारां शहर की हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी में कार्रवाई करते हुए सब-इंस्पेक्टर को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी एसआई छेड़छाड़ के आरोप में फंसे लड़के के परिजनों को धमका कर लाखों रुपए की मांग कर रहा था. इस मामले में आरोपी 50 हजार रुपए की रिश्वत पहले भी परिवादी से ले चुका है. वहीं जांच में एसीबी की टीम ने आरोपी के निवास से 1 लाख 95 हजार रुपए जब्त किए हैं.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि उन्हें 7 जुलाई को बारां निवासी परिवादी ने शिकायत दी थी. जिसमें बताया था कि 6 जुलाई 2022 को एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके पोते को बारां तेल फैक्ट्री स्थित पुलिस चौकी के नजदीक बुलाया था. वहां पहुंचने पर उसने परिवादी के पोते पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया, जिसपर पुलिस उसे अपने साथ ले गई.
घटना की सूचना मिलते ही परिवादी भी पुलिस चौकी पहुंचा. जहां पर पुलिस उपनिरीक्षक रामदयाल मधुकर (Baran Sub inspector took bribe of one lakh) ने लड़के को छोड़ने के लिए 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगी. निवेदन करने पर आरोपी एसआई पहले 4 लाख और फिर डेढ़ लाख रुपए रिश्वत पर राजी हुआ. इसके बाद आरोपी ने परिवादी से 50 हजार रुपए भी ले लिए थे.