कोटा.प्याज को लेकर पूरे देश में हल्ला है. इसके दाम करीब 100 रुपए किलो के आसपास है. ऐसे में आम आदमी की प्लेट से प्याज दूर हो गया है. वहीं देश भर में इसके साइड इफेक्ट भी सामने आना शुरू हो गए हैं.
कोटा में भी इस तरह का एक मामला सामने आया है. जिसमें 1 क्विंटल प्याज को चोर चुरा कर ले गया है. इस मामले में शहर के मकबरा थाने को पीड़ित व्यक्ति ने शिकायत दी है. जिस पर पुलिस ने प्याज चोर की पड़ताल भी शुरू कर दी है. मामले के अनुसार महावीर सैनी कोटा के रामपुरा सब्जी मंडी में फल और सब्जी की दुकान लगाता है. उसने मकबरा थाना पुलिस को सूचना दी कि उसकी दुकान पर 50 -50 किलो प्याज के दो कट्टे रखे हुए थे. जिनको कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया है.