राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

JEE Main 2022: इस बार कई बदलाव, जानें टाई ब्रेकिंग का वो नियम जिसे Expert कह रहे 'अजीबोगरीब'! - Jee Mains Exam Criteria

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने जेईई मेन 2022 (JEE Main 2022) के लिए टाई ब्रेकिंग नियमों में फिर बदलाव कर दिया है. इस परीक्षा के लिए बनाए गए टाई रिजॉल्विंग क्राइटेरिया (Jee Mains Exam Criteria) हमें पहले चार बिंदु थे, लेकिन इस बार के साथ पांच नए बिंदु भी जोड़ दिए गए हैं. जिसमें एज और एप्लीकेशन नंबर भी शामिल है.

JEE Main 2022
टाई ब्रेकिंग नियम में बदलाव

By

Published : Mar 2, 2022, 7:56 AM IST

कोटा.देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश-परीक्षा जेईई मेन 2022 के टाई ब्रेकिंग क्राइटेरिया (Jee Mains Exam Criteria) में बदलाव कर दिए गए हैं. इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (JEE Main 2022) के इस नियमों में फिर 'एज-क्राइटेरिया' को शामिल किया है.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किए इनफॉरमेशन ब्रोशर टाई ब्रेकिंग नियमों से संबंधित 9 बिंदु दिए गए हैं. जबकि जेईई मेन 2021 के इनफार्मेशन ब्रोशर में टाई ब्रेकिंग नियमों से संबंधित मात्र 4 बिंदु थे. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि ने बताया कि 2022 के पहले 4 टाई ब्रेकिंग नियम बीते साल 2021 के समान ही है.

पढ़ें- JEE Main 2022 के Attempt और डेट की घोषणा नहीं होने से स्टूडेंट्स और पैरेंट्स संशय में...

इन समान नियमों के अनुसार 'टाई' होने की स्थिति में पहली प्राथमिकता मैथमेटिक्स के स्कोर को दी जाएगी, इसके बाद फिजिक्स और फिर केमिस्ट्री विषय के स्कोर के आधार पर टाई-ब्रेकिंग को रिजोल्व किया जाएगा. इस स्थिति में 'टाई' होने पर विद्यार्थी के 'इनकरेक्ट से करेक्ट आंसर्स' के अनुपात के आधार पर निर्णय लिया जाएगा.

इसके बाद भी 4 बिंदुओं पर फिर से एक या एक से अधिक विद्यार्थियों में टाई होता है, तो साल 2022 के इनफार्मेशन ब्रॉशर के अनुसार सर्वप्रथम मैथमेटिक्स विषय में 'इनकरेक्ट से करेक्ट आंसर्स' का अनुपात देखा जाएगा जिस विद्यार्थी का यह अनुपात कम होगा, उसे बेहतर रैंक दी जाएगी. इसमें भी फिर से 'टाई' होने पर फिजिक्स विषय में यह अनुपात और फिर भी 'टाई' हो तो केमिस्ट्री विषय में यह अनुपात देखा जाएगा.

ये भी पढ़ें- NEET UG 2021 : राजस्थान स्टेट कोटे के डिफेंस कैंडिडेट का एलॉटमेंट निरस्त कर दूसरी सूची जारी, HC के फैसले से हुआ दोबारा आवंटन

देव शर्मा ने बताया कि इन सबके बाद भी सभी एकेडमिक क्राइटेरिया अप्लाई करने पर भी दो या दो से अधिक विद्यार्थियों का टाई-रिसाल्व नहीं होता है, तो वर्ष 2022 के नए नियमों के अनुसार 'एज-क्राइटेरिया' के अनुसार टाई रिजॉल्व किया जाएगा. जिस विद्यार्थी की उम्र अधिक होगी, उसे बेहतर रैंक दी जाएगी.

हालांकि इसके बाद भी टाई होता है, तो फिर क्या होगा? एक्सपर्ट देव शर्मा के कहना है कि ऐसी स्थिति में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक 'अजीबोगरीब टाई-ब्रेकिंग' नियम लागू किया गया है. इस नए नियम के अनुसार विद्यार्थी के जेईई मेन एप्लीकेशन-नंबर के आधार पर निर्णय लिया जाएगा. जिस विद्यार्थी का एप्लीकेशन नंबर कम होगा, उसे बेहतर रैंक प्रदान की जाएगी.

ये भी पढ़ें- NTA ने नहीं जारी की JEE Main की डेट और अटेंप्ट की जानकारी, बड़े इंजीनियरिंग कॉलेज व विश्वविद्यालयों के एंट्रेंस एग्जाम भी हो रही प्रभावित

बोर्ड की पात्रता में भी रियायत, 13 विदेशी शहरों में भी होगी परीक्षा: जेईई मेन परीक्षा 514 शहरों में आयोजित होगी इसमें देश के 501 शहर शामिल है जबकि 13 विदेशी शहरों में भी परीक्षा होगी. इनमें राजस्थान के 24 शहर शामिल हैं जिसमें कोटा भी है. बीई-बीटेक के लिए आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस (JEE Mains Application Fee For OBC, SC And EWS Students) के छात्रों के लिए 650 व एससी एसटी व अन्य कैटेगिरी की छात्राओं के लिए 325 रुपए है.

बीई-बीटेक के साथ बीआर्क के लिए भी आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा शुल्क जनरल, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस का 1300, एससी-एसटी व समस्त कैटेगिरी की छात्राओं के लिए 650 रुपए रहेगा. कोटा के निजी कोचिंग के करियर काउंसलर अमित आहूजा ने बताया कि ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के ऐसे विद्यार्थी, जिनके पास कैटेगिरी संबंधी दस्तावेज नहीं है, उन्हें आवेदन के दौरान दिए गए डिक्लेरेशन फॉर्मेट को भरकर स्कैन कर अपलोड करना होगा.

कॉविड 19 के चलते बीते 2 सालों से दी जा रही बोर्ड पात्रता में रियायत इस बार भी एनआईटी, ट्रिपलआईटी और जीएफटीआई में प्रवेश के लिए दी गई है. आपको बता दें कि इन संस्थानों में प्रवेश के लिए 12वीं में 75 प्रतिशत अंक की बाध्यता का नियम ने लागू था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details