राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: पुरानी रंजिश को लेकर बुजुर्ग पर चाकू से हमला - बुजुर्ग पर चाकू से हमला

कोटा में रविवार देर रात को एक युवक ने बुजुर्ग पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमे बुजुर्ग घायल हो गया. वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

पुरानी रंजिश को लेकर बुजुर्ग पर हमला, Old man attacked for old enmity
पुरानी रंजिश को लेकर बुजुर्ग पर हमला

By

Published : Jul 27, 2020, 5:14 PM IST

कोटा. शहर के कुन्हाड़ी थाना इलाके के सकतपुरा इलाके में एक बुजुर्ग व्यक्ति पर पुरानी रंजिश को लेकर बदमाश ने मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया. जिसमे बुजुर्ग घायल घायल हो गया है. घटना के बाद बुजुर्ग को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.

पीड़ित ने बताया कि वह कुन्हाड़ी में आटा चक्की चालते है. ऐसे में रविवार रात को बदमाश अंदर आया और कॉलर पकड़कर बाहर लेकर आया. जिसके बाद बदमाश ने चाकू से वार किया. इस पर उसको पकड़े रखा तो वह धक्का देकर नीचे गिरा दिया. वहीं चिल्लाने पर पड़ोसी दौड़ कर आए और उन्होंने बदमाश के हाथों से चाकू छीना. इस पर बदमाश वहां से भाग कर फरार हो गया.

पुरानी रंजिश को लेकर बुजुर्ग पर हमला

पढ़ें-6 विधायकों के कांग्रेस में विलय मामले में हाईकोर्ट जाएगी बसपा, BJP विधायक की याचिका पर भी सुनवाई आज

थाना अधिकारी गंगा सहाय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार देर रात को सकतपुरा आटा चक्की के पास कुन्हाड़ी थाने के सामने मकान रहने वाले 64 वर्षीय सतीश चंद उर्फ सत्तो पर अजय मीणा नामक बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया. जिसमें बुजुर्ग को गंभीर घायल हालत में एमबीएस अस्पताल लाया गया. जहां ड्यूटी डॉक्टरों ने जांच के बाद बुजुर्गों को अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया. घायल बुजुर्ग की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details