कोटा.शहर के महावीर नगर थाना इलाके में शुक्रवार को कोचिंग छात्रों में आपस में हुए झगड़े के बाद एक ने दूसरे को चाकू मार (Knife Attack in Kota) दिया, जिसके बाद वह घायल हो गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घायल को पहले तलवंडी स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल भेज दिया गया. वहां पर उपचार के बाद उसे छुट्टी दी गई है. यह झगड़ा भी छोटी-मोटी कहासुनी पर ही हुआ है.
Knife Attack in Kota: कोचिंग छात्रों में हुआ झगड़ा, एक ने दूसरे को मारा चाकू
कोटा शहर में शुक्रवार को कोचिंग छात्रों में आपस में हुए झगड़े के बाद एक ने दूसरे को चाकू मार (Knife Attack in Kota) दिया. घटना के बाद घायल छात्र के पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
महावीर नगर थाना अधिकारी सीआई पुष्पेंद्र झाझड़िया ने बताया कि घटना महावीर नगर थर्ड की है, जहां पर देर रात 2 छात्रों के बीच झगड़ा हुआ. इसमें झालावाड़ निवासी दो छात्र आपस मे झगड़ रहे थे. ये छात्र कोटा में मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी कर रहे हैं. छात्र का कहना है कि दूसरा लड़ाक उसके छोटे भाई को धमका रहा था. इस आपसी तू-तू मैं-मैं के बाद ही उसने आक्रोशित होकर लड़के के जांघ पर चाकू से वार कर दिया. यह चाकू आधा इंच तक उसकी जांघ में लग गया. इस प्रकरण में घायल छात्र के पर्चा बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी छात्र की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.