कोटा. न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ऑर्थोपेडिक विभाग की ओर से सोमवार को ऑर्थोपलास्ट कॉन्क्लेव के तहत घुटने और कूल्हे के जोड़ विदेशी तकनीक से यूएसए के डॉक्टर दुरबाकुला ने किया. जिसका लाइव ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज के ई लेक्चर थियेटर में दिखाया गया. हाड़ौती संभाग के आसपास के ऑर्थोपेडिक सर्जन ने इस नई तकनीक से जोड़ प्रत्यारोपण देखा.
लाइव ऑपरेशन में डॉक्टर दुरबाकुला के साथ ऑर्थोपलास्ट कॉन्क्लेव के ऑर्गनाइजर डॉक्टर राजेश गोयल और सचिव डॉक्टर आरपी मीणा मौजूद रहे. मेडिकल कॉलेज के सीनियर प्रोफेसर डॉ. आरपी मीणा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में ज्वॉइंट रिप्लेसमेंट डेवलप हो रहा है. कोटा एजुकेशन हब बन रहा है. इसके तहत ही मेडिकल कॉलेज भी बेहतर बन सकें, इस प्रयास से विदेशी तकनीक से हिप्स और नी का प्लेसमेंट हो सके.