राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: न्यू मेडिकल कॉलेज में विदेशी तकनीक से घुटने और कूल्हे के जोड़ का प्रत्यारोपण - घुटने और कूल्हे का प्रत्यारोपण

न्यू मेडिकल कॉलेज में विदेशी तकनीक से आर्थोप्लास्ट कॉन्क्लेव की कार्यशाला आयोजित हुई. जिसमें विदेशी तकनीक से आर्थोप्लास्ट कॉन्क्लेव के तहत घुटने और कूल्हे के जोड़ प्रत्यारोपण की लाइव सर्जरी दिखाई गई.

Orthoplast Conclave, कोटा न्यूज
विदेशी तकनीक से घुटने और कूल्हे के जोड़ का प्रत्यारोपण

By

Published : Mar 2, 2020, 10:30 PM IST

कोटा. न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ऑर्थोपेडिक विभाग की ओर से सोमवार को ऑर्थोपलास्ट कॉन्क्लेव के तहत घुटने और कूल्हे के जोड़ विदेशी तकनीक से यूएसए के डॉक्टर दुरबाकुला ने किया. जिसका लाइव ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज के ई लेक्चर थियेटर में दिखाया गया. हाड़ौती संभाग के आसपास के ऑर्थोपेडिक सर्जन ने इस नई तकनीक से जोड़ प्रत्यारोपण देखा.

विदेशी तकनीक से घुटने और कूल्हे के जोड़ का प्रत्यारोपण

लाइव ऑपरेशन में डॉक्टर दुरबाकुला के साथ ऑर्थोपलास्ट कॉन्क्लेव के ऑर्गनाइजर डॉक्टर राजेश गोयल और सचिव डॉक्टर आरपी मीणा मौजूद रहे. मेडिकल कॉलेज के सीनियर प्रोफेसर डॉ. आरपी मीणा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में ज्वॉइंट रिप्लेसमेंट डेवलप हो रहा है. कोटा एजुकेशन हब बन रहा है. इसके तहत ही मेडिकल कॉलेज भी बेहतर बन सकें, इस प्रयास से विदेशी तकनीक से हिप्स और नी का प्लेसमेंट हो सके.

डॉ. मीणा ने कहा कि जिस तरह से यहां पर आईआईटी और मेडिकल की पढ़ाई करने देश के कई हिस्सों से स्टूडेंट्स पढ़ने आते हैं. इनको भी इस नई तकनीक के बारे में सीखने को मिलेगा. डॉ. आरपी मीणा ने कहा कि विदेशी तकनीक को यहां पर बढ़ाया जाए, जिसके लिए नई तकनीक को भारत में भी डेवलप किया जाए. जिससे रेजिडेंट्स भी इसे सीख सके.

पढ़ें-भीलवाड़ा: मारपीट कर हत्या के मामले में 3 अभियुक्तों को उम्रकैद

इस लाइव सर्जरी के माध्यम से विदेशी चिकित्सक ने बताया कि किस तरह छोटा कट लगाकर ज्वॉइंट रिप्लेसमेंट किया जा सकता है. व्यक्ति इससे जल्द स्वस्थ होकर अपने दैनिक कार्यों में जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details