राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कीर्ति चक्र से सम्मानित सीआरपीएफ कमांडेंट चेतन चीता आईसीयू में भर्ती - चेतन चीता कोरोना पॉजिटिव

कीर्ति चक्र से सम्मानित सीआरपीएफ के कमांडेंट चेतन चीता की एक बार फिर हालत नाजुक बनी हुई है. उन्हें कोविड 19 संक्रमण के बाद में हरियाणा के झज्जर एम्स में भर्ती करवाया हुआ है. जहां पर उनका इलाज आईसीयू में चल रहा है.

Chetan Cheetah admitted to ICU, Chetan Cheetah Corona positive
कीर्ति चक्र से सम्मानित सीआरपीएफ कमांडेंट चेतन चीता आईसीयू में भर्ती

By

Published : Jun 2, 2021, 12:51 AM IST

कोटा.जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए 9 गोलियां लगने से गंभीर रूप से जख्मी हुए कीर्ति चक्र से सम्मानित सीआरपीएफ के कमांडेंट चेतन चीता की एक बार फिर हालत नाजुक बनी हुई है. उन्हें कोविड 19 संक्रमण के बाद में हरियाणा के झज्जर एम्स में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उनका इलाज आईसीयू में चल रहा है. आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा हुआ है.

चेतन चीता के भाई प्रवीण चीता का कहना है कि 20 दिन पहले उन्हें कोविड-19 का संक्रमण हो गया था. जिसके बाद उन्हें झज्जर एम्स रेफर किया गया था. जहां पर उनका उपचार जारी है. उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा हुआ है. बीते 2 दिनों से उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई है. ऐसे में वह अपने परिजनों से बातचीत भी नहीं कर पा रहे हैं. चेतन चीता का कोविड-19 इंफेक्शन के बाद फेफड़ों में संक्रमण काफी ज्यादा हो रहा है. उनका जो एचआरसीटी स्कैन करवाया गया था. उसमें 25 में से 24 स्कोर आ रहा है.

पढ़ें-कंप्यूटर शिक्षक भर्ती निकालने की मांग, बेरोजगार बोले- भर्ती निकाले या डिग्री वापस ले सरकार

एचआरसीटी के स्कोर के अनुसार भी चेतन चीता की हालत गंभीर बनी हुई है. अन्य जांचें उनकी भी हुई हैं. उनमें भी संक्रमण की पुष्टि हो रही है. वर्तमान में चेतन चीता नजफगढ़ में पोस्टेड हैं. चेतन चीता के भाई प्रवीण चीता का कहना है कि सीआरपीएफ कमांडेंट चेतन के साथ उनकी पत्नी उमा सिंह, बहन और बहनोई भी हैं. चिकित्सक चेतन चीता का पूरा ध्यान रख रहे हैं. परिजनों को भी मिलने कम ही दिया जा रहा है.

दूसरी तरफ, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी झज्जर एम्स के निदेशक और चिकित्सकों से संपर्क किया है. साथ ही चेतन चिता के स्वास्थ्य के बारे में बातचीत की है. यहां तक कि लोकसभा स्पीकर ने इस संबंध में केंद्रीय मंत्री और सीआरपीएफ कार्यालय में भी बातचीत की है. साथ ही लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही चेतन चीता एक बार फिर संकट से बाहर आएंगे और देश की सेवा में जुटेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details