कोटा.भारतीय जनता पार्टी की ओर से राजसमंद विधायक और पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी को कोटा उत्तर का प्रभारी बनाया हुआ है. उन्होंने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मंत्री शांति धारीवाल ने विधानसभा चुनाव के दौरान कोटा की जनता से वादा किया था कि जैसे ही उनकी सरकार बनेगी 10 दिन में केईडीएल को कोटा से रवाना कर देंगे. लेकिन वह राजस्थान के सरकार में अपने आप को मुख्यमंत्री के बाद दूसरे नंबर के मंत्री मानते हैं. इसके बावजूद भी निजी बिजली कंपनी केईडीएल के खिलाफ वे कुछ भी नहीं कर पाए हैं.
विधायक माहेश्वरी का मंत्री धारीवाल पर हमला किरण माहेश्वरी ने तो यहां तक कह दिया कि पूरे कोरोना वायरस दौरान निजी बिजली कंपनी ने कोटा की जनता के साथ लूट खसोट ही की है. बिजली के दाम बढ़ा दिए गए, यहां तक कि बीपीएल के लोगों का भी भारी-भरकम बिल सौंपा गया है. अब 2 साल से शांति धारीवाल सरकार में यूडीएच मंत्री है, लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं किया है.
कांग्रेस ने वादाखिलाफी की, ब्लैक पेपर लेकर आएंगे
पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी ने यह भी कहा कि वे कांग्रेस के खिलाफ ब्लैक पेपर लेकर आएंगे. कांग्रेस ने जो विधानसभा चुनाव के बाद जनता के साथ वादाखिलाफी की है, उन मुद्दों को जनता तक पहुंचाएंगे. माहेश्वरी बोली कि 2 साल से कोटा में सड़कों की हालत ठीक नहीं है. सड़कें टूटी हुई है. जिनका मरम्मत का कार्य भी नहीं हो पा रहा है. विकास की तरफ कांग्रेस का कोई ध्यान नहीं है, उसके ग्रहण लग गया है. जबकि लॉयन ऑर्डर से लेकर पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था ठप है.
ये पढ़ें:जयपुर: नगर निगम की चुनावी तकरार के बीच पूनिया और डोटासरा आए एक मंच पर, किया ये वादा
नगर निगम का जो मुख्य काम नालियों और सड़कों का होता है. वह भी ठीक से नहीं हो पा रहा है. कांग्रेस शासन में पूरी तरह से फेल हो गई है. इन सभी को लेकर एक ब्लैक पेपर लाएंगे. कांग्रेस के वादे और क्या हुआ, यह भी राजस्थान की जनता तक पहुंचाएंगे. कांग्रेस में ऊपर से लेकर नीचे तक दो फाड़ की राजनीति हो रही है. अंतर्कलह व अंतर्द्वंद से कांग्रेस जूझ रही है. ऐसी स्थिति में कांग्रेस आम जनता की आशाओं पर खरा नहीं उतर पाएगी, केवल उनको गुमराह करके वोट लेना जानती है.