राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में महिला की नृशंस हत्या, हाथ और गले की नसें काट कमरे में फेंका शव - Rajasthan Crime News

कोटा के विज्ञान नगर में एक महिला की गला दबाकर नृशंस हत्या कर दी गई. पुलिस को शक है की, महिला का गला दबाने से पहले उसके हाथों और गले की नसों को भी काट दिया गया था. घटना के समय महिला का बेटा बाहर गया हुआ था.

Kota murder news, कोटा महिला की हत्या
कोटा में महिला की नृशंस हत्या

By

Published : Jul 14, 2020, 4:34 PM IST

कोटा.शहर में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है. जिसमें एक मकान में किराए से रहने वाली महिला की गला दबाकर और चाकू से हाथों और गले की नसों को काटकर हत्या की गई. मामला कोटा शहर के विज्ञान नगर इलाके का है. कमरा बंद होने पर मकान मालिक को गड़बड़ी होने की आशंका हुई. तब उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

कोटा में महिला की नृशंस हत्या

कोटा शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन के अनुसार कंट्रोल रूम पर हत्या के बारे में सूचना मिली थी. इस पर पुलिस संजय नगर कॉलोनी के एक मकान में पहुंची. जहां, महिला मृत अवस्था में पड़ी हुई थी. जिस पर पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की है. साथ ही महिला के शव को MBS अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

पढ़ें-धौलपुर: युवक की गोली मारकर हत्या करने वाला मुख्य आरोपी कुलदीप ठाकुर गिरफ्तार

एडिशनल एसपी जैन का कहना है कि महिला बारां निवासी सुमित्रा उर्फ संतरा है. जिसकी उम्र 45 वर्ष है. वह घरों में साफ-सफाई का काम करती थी. महिला के साथ उसका 12 साल का लड़का भी रहता था. महिला के हाथ और गले की नसें काटी गई है.

फिलहाल, महिला का मोबाइल भी पुलिस को नहीं मिला है. उसकी तलाश के साथ-साथ महिलाओं के मोबाइल फोन की डिटेल्स को खंगाला जा रहा है. वहीं, अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि कुछ समय पहले तक इस महिला की बेटी भी उसके साथ रहती थी, लेकिन अभी वह कहां है किसी को पता नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details