कोटा.शहर में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है. जिसमें एक मकान में किराए से रहने वाली महिला की गला दबाकर और चाकू से हाथों और गले की नसों को काटकर हत्या की गई. मामला कोटा शहर के विज्ञान नगर इलाके का है. कमरा बंद होने पर मकान मालिक को गड़बड़ी होने की आशंका हुई. तब उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
कोटा शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन के अनुसार कंट्रोल रूम पर हत्या के बारे में सूचना मिली थी. इस पर पुलिस संजय नगर कॉलोनी के एक मकान में पहुंची. जहां, महिला मृत अवस्था में पड़ी हुई थी. जिस पर पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की है. साथ ही महिला के शव को MBS अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.