कोटा. शहर में करवा चौथ को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. यहां महिलाओं के साथ-साथ पुरुषो ने भी करवा चौथ का व्रत रखा. चांद उगने के बाद महिलाओं ने चलनी में दीपक रख आरती की. उसके बाद चलनी से पति का चेहरा देखा और पति के हाथों से करवे में पानी पिया. इसके बाद व्रत को समाप्त किया जाता है.
इस व्रत के बारे में नितेश खंडेलवाल का कहना है कि करीब 12 सालो से वह करवा चौथ का व्रत करते आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि जब पत्नियां पति के लिए लंबी उम्र, खुशहाली और तरक्की की कामना करते हुए करवाचौथ का व्रत करती है, तो क्या पति भी पत्नी के लिए व्रत नहीं रख सकते. शिखा मेठी बताती है कि मेरे पति और मैं करीब10 सालों से एक दूसरे के लिए करवा चौथ का व्रत करते आ रहे हैं. इसमे बहुत अच्छी अनुभूति महशुस करते हैं और इसमें अलग ही ऊर्जा मिलती है.