कोटा.रावतभाटा रोड पर नयागांव स्थित किशोर न्यायालय में किशोर बंदियों ने जमकर उत्पात मचाया. कई कैदियों ने छत पर चढ़कर उत्पात मचाया. बंदी गृह में पलंग तोड़ दिए, कूलर तोड़ दिए और कई सामान भी जला दिए. हद तो तब हो गई जब पुलिस जाब्ते के अंदर पहुंचने पर कैदियों ने पत्थरबाजी की.
नयागांव स्थित किशोर न्यायालय में किशोर बंदियों ने जमकर मचाया उत्पात उसके बाद पुलिस के आला अधिकारी पहुंचकर समझाइश शुरू किए और किशोर बंधुओं को सुरक्षा देने की मांग की. बंदियों के परिजनों ने बताया कि अंदर बंद बच्चों को परेशान किया जाता है और आरोप लगाया कि कर्मचारियों द्वारा उनके साथ मारपीट भी की जाती है.
पढ़ें:बाड़मेर कार रेसिंग हादसे पर सीएम गंभीर, बाड़मेर कलेक्टर और एसपी एपीओ
परिजनों की शिकायत है कि इस बंदी गृह में उनके बच्चे सुरक्षित नहीं हैं. साथ ही यह भी आरोप लगाया कि घर से पैसे मंगाए जाते हैं. कम पैसे कमाने वाले हम कब तक ऐसे पैसे देते रहेंगे और नहीं देने पर उनके साथ मारपीट भी की जाती है. इस पर पुलिस का कहना है कि बाल अपराधी आपस मे गुटबाजी में झगड़ गए. कुछ उत्पाती अपराधियो ने तोड़-फोड़ की और अंदर आग लगा दी. इनसे समझाइश कर शांत करने का प्रयास किया जा रहा है. परिजनों की माने तो आए दिन किशोर बंदी गृह में इसी प्रकार से हंगामे होते रहते हैं.