कोटा. मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में जल्द ही जंगल सफारी शुरू कर दी ((Jungle Safari will start in Mukundara Hills Tiger Reserve) जाएगी. इसके लिए वन विभाग ने 4 रूट भी तय कर दिए हैं. यह जंगल सफारी जंगल के बफर जोन में पर्यटकों को सफर करवाएगी.
तय किए गए रूटों में रिजर्व के बफर क्षेत्र में ईको-ट्यूरिज्म के संचालन के लिए बोराबांस रेंज में बंधा-बग्गी रोड-अखावा-बलिंडा-बंधा, कोलीपुरा रेंज में नागनी चौकी चैक पोस्ट-कालाकोट-दीपपुरा घाटा-कान्या तालाब-नागनी चौकी चैक पोस्ट और मंदरगढ़ बेरियर-मंदरगढ़ तालाब-केशोपुरा-रोझा तालाब-मंदरगढ़ बेरियर मार्ग पर सफारी की जा सकेगी. चौथा रूट दरा रेंज में मौरूकलां-बंजर-रेतिया तलाई-पटपडिया-सावनभादो एरिया में पर्यटक जंगल सफारी का लुत्फ ले सकेंगे. इसके अलावा चंबल घड़ियाल अभ्यारण्य और रथकांकरा रेंज में भी पर्यटन रूट खोलने की स्वीकृति दी गई है.