कोटा. देश के कुल 114 कॉलेजों की 52 हजार 453 सीटों के लिए जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) की काउंसलिंग जारी है. विद्यार्थी 25 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और कॉलेज ब्रांचेज की च्वाइसेज भर सकते हैं. जोसा का प्रथम मॉक सीट एलोकेशन 22 अक्टूबर को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा. मॉक सीट एलोकेशन में 21 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक जो विद्यार्थी अपनी कॉलेज च्वाइस भरेंगे, उनके आधार पर यह प्रथम मॉक सीट अलॉकेशन जारी किया जाएगा.
प्रथम राउंड का सीट आवंटन 27 अक्टूबर को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा. यह काउंसलिंग प्रक्रिया 24 नवंबर तक छह चरणों में संपन्न होगी. कोटा के निजी कोचिंग के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि विद्यार्थियों को च्वाइस फिलिंग का अवसर एक बार ही दिया गया है. ऐसे में विद्यार्थी ज्यादा से ज्यादा कॉलेजों के विकल्प को अपनी प्राथमिकता के घटते क्रम में भरें. विद्यार्थी गत वर्षों की कॉलेजों की ओपनिंग और क्लोजिंग रैंकों को देखते हुए कॉलेजों को चुनने के ट्रेण्ड का अनुमान लगा सकते हैं.
पढ़ें.जयपुर : सरकारी भर्तियों को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने लिए ये दो महत्वपूर्ण निर्णय...
विद्यार्थी अपनी रैंक के अनुसार गत वर्षों की क्लोजिंग रैंक से नीचे की रैंक वाले कॉलेज ब्रांचों को भी अपनी रुचि अनुसार कॉलेज प्राथमिकता सूची के क्रम में शामिल करें. जोसा काउंसलिंग में कॉलेजों को भरने से पूर्व अपनी प्राथमिकता के कॉलेजों की सूची कागज पर बनाकर उसका आंकलन कर ही ऑनलाइन भरें, ताकि गलती होने की संभावना न रहे. विद्यार्थियों को कॉलेज च्वाइस लॉक करने से पहले पूरा चेक करें. क्योंकि लॉक करने के बाद उसमें बदलाव संभव नहीं होंगे.
पढ़ें.रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड जल्द शुरू करेगा पीएम वाणी वाईफाई सेवा : सीएमडी पुनीत चावला
सीएस में बढ़ी 30 सीटें, एएटी का परिणाम 23 को
अमित आहूजा ने बताया कि इस वर्ष 23 आईआईटी में 228 सीटें बढ़ाई गई है जिसमें सीएस ब्रांच में इस वर्ष 30 सीटों की बढ़ोतरी हुई है. सीएस ब्रांच विद्यार्थियों की सबसे पसंदीदा ब्रांच है इसीलिए विद्यार्थी आईआईटी को चुनते समय इस ब्रांच को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं. आईआईटी रूड़की, खड़गपुर और बीएचयू की आर्किटेक्चर ब्रांच के लिए करवाई गई एएटी परीक्षा का परिणाम 22 अक्टूबर को जारी किया जाएगा. विद्यार्थी 22 अक्टूबर के बाद ही इस परीक्षा को क्वालीफाई कर इन तीनों आईआईटी के लिए जोसा काउंसलिंग में आर्किटेक्चर ब्रांच को अपनी कॉलेज चॉइस की प्राथमिकता सूची में भर सकते हैं.