राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

JoSAA Counselling 2022: AIR 857734 रैंक पर छात्र व 776488 रैंक पर छात्रा को मिली NIT सीट - JoSAA Counselling Seat Allotment round 2 results

JoSAA Counselling 2022 में दूसरे राउंड के सीट आवंटन में (JoSAA second round of seat allotment) 857734 रैंक वाले छात्र को ओपन केटेगरी में एनआईटी मिजोरम में होम स्टेट कोटे से इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच आवंटित हुई है. दूसरी ओर तरफ पूल कोटे से सुपर न्यूमरेरी सीटें मिलाकर 776488 रैंक वाली छात्रा को ओपन केटेगरी में एनआईटी मिजोरम में होम स्टेट कोटे से मकेनिकल ब्रांच मिली है.

JoSAA Counselling 2022: Know the second round seat allocation and AIR ranks
JoSAA Counselling 2022: AIR 857734 रैंक पर छात्र व 776488 रैंक पर छात्रा को मिली NIT सीट

By

Published : Sep 29, 2022, 6:44 PM IST

कोटा.ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) काउंसलिंग में देश की आईआईटी, एनआईटी समेत 112 संस्थानों की 54477 सीटों पर प्रवेश के लिए दूसरे राउण्ड के सीट आवंटन के बाद ऑनलाइन रिपोर्टिंग 1 अक्टूबर शाम 5 बजे तक कर सकते हैं. जिन विद्यार्थियों की ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट्स में कमी पाई जाएगी, उन्हें 2 अक्टूबर शाम 5 बजे तक पूछे गए सवालों का रेस्पॉन्स देना होगा. ऐसा नहीं करने पर उनकी सीट निरस्त कर दी जाएगी.

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार JoSAA Counselling काउन्सलिंग के दूसरे राउंड के सीट आवंटन में (JoSAA second round of seat allotment) जेण्डर न्यूट्रल पूल कोटे से 857734 रैंक वाले छात्र को ओपन केटेगरी में एनआईटी मिजोरम में होम स्टेट कोटे से इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच आवंटित हुई है. इसके साथ ही जेण्डर न्यूट्रल पूल कोटे से आईआईटी की क्लोजिंग रैंक 15296 रही जोकि आईआईटी धारवाड़ की इंट्राडीसिप्लनरी साइंस की है.

पढ़ें:NEET UG Counseling Dealy: मेडिकल एजुकेशन के इतिहास में पहली बार 1 साल में चलेंगे दो नए सेशन

वहीं दूसरी ओर तरफ पूल कोटे से सुपर न्यूमरेरी सीटें मिलाकर 776488 रैंक वाली छात्रा को ओपन केटेगरी में एनआईटी मिजोरम में होम स्टेट कोटे से मैकेनिकल ब्रांच मिली है. फीमेल पूल कोटे से आईआईटी की क्लोजिंग रैंक 23940 रही है. इस पर आईआईटी धारवाड़ की इंट्राडीसिप्लनरी साइंस की है.

पढ़ें:JoSAA Counseling 2022: मॉक सीट अलाटमेंट 1 का परिणाम जारी, 1.81 लाख स्टूडेंट्स ने भरी डेढ़ करोड़ चॉइस

टॉप आईआईटी की CS ब्रांच की क्लोजिंग रैंक:आहूजा के अनुसार दूसरे सीट आवंटन के बाद आईआईटी मुम्बई की सीएस की क्लोजिंग एआईआर जेण्डर न्यूट्रल पूल कोटे से 60, दिल्ली की 102, मद्रास की 167, कानपुर की 236, खड़गपुर की 295, रुड़की की 408, हैदराबाद की 585, गुवाहाटी की 589 रैंक व बीएचयू की 858 रही. इसके उलट फीमेल पूल कोटे से सुपर न्यूमरेरी सीटें मिलाकर आईआईटी मुम्बई की क्लोजिंग एआईआर 305, दिल्ली की 450, मद्रास 617, कानपुर 766, खड़गपुर की 905, रुड़की 1463, हैदराबाद 1503, गुवाहाटी 1762 व बीएचयू की 2309 रही. इस वर्ष छात्राओं के लिए 20 प्रतिशत सुपर न्यूमेरेरी कोटा करने से पीछे की रैंक पर भी अच्छे आईआईटी की कोर ब्रांचेज मिली है.

पढ़ें:JoSAA Counseling 2022: मॉक सीट अलाटमेंट 2 का रिजल्ट जारी

जैक दिल्ली की पहले राउंड का सीट आवंटन जारी:आहूजा ने बताया कि देश के शीर्ष संस्थानों में शामिल दिल्ली टेक्नीकल यूनिवर्सिटी (DTU), नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (NSUT), ट्रिपलआईटी दिल्ली, आईजीटीयूडब्ल्यू व डीकेइयू की 6372 सीटों के लिए करवाई जा रही जैक काउन्सलिंग के पहले राउंड का रिजल्‍ट जारी हो चुका (JAC Counselling first round results) है. जिन स्टूडेंट्स को पहले राउंड में सीट मिली है, उन्हें सबसे पहले सीट एक्सेप्टेन्स फीस जमाकर अपनी एआईआर के अनुसार दिल्ली और नॉन दिल्ली कोटे के अनुसार दिए गए काउंसलिंग शेडूयल में 29 सितम्बर से 4 अक्टूबर के बीच आवंटित कॉलेज में फिजिकल रिपोर्टिंग करनी होगी. उन्‍हें अपने डाक्यूमेंट्स वेरिफाई करवा सीट कन्फर्म करनी होगी. फिजिकल रिपोर्टिंग ना करने पर मिली सीट रदद् होगी।

ABOUT THE AUTHOR

...view details