राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

JoSAA Counseling 2022: मॉक सीट अलाटमेंट 2 का रिजल्ट जारी

JoSAA काउंसलिंग (Joint Seat Allocation Authority) ने मॉक सीट एलॉटमेंट- 2 का परिणाम आज जारी किया है. इसमें 1 लाख 91 हजार 817 विद्यार्थियों ने भाग लिया. इन विद्यार्थियों ने 1 करोड़ 89 लाख से अधिक सीट चॉइस फिल की. आकंड़ों के अनुसार औसतन 99 सीट चॉइस प्रति विद्यार्थी भरी गई है.

JoSAA Counseling 2022
मॉक सीट अलाटमेंट 2 का रिजल्ट जारी

By

Published : Sep 20, 2022, 11:43 AM IST

Updated : Sep 20, 2022, 12:57 PM IST

कोटा. ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) काउंसलिंग ने मॉक सीट एलॉटमेंट- 2 का परिणाम मंगलवार सुबह 10 बजे जारी कर दिया. ये केवल इंडिकेटिव है, यानी कि विद्यार्थी को आवंटित हो सकने वाली इंजीनियरिंग व आर्किटेक्चर सीट की सिर्फ संभावना को बता रहा है. सीट अलॉटमेंट की इस प्रक्रिया में 1 लाख 91 हजार 817 विद्यार्थियों ने भाग लिया. इन विद्यार्थियों ने 1 करोड़ 89 लाख से अधिक सीट चॉइस फिल की गईं.

कोटा एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि इन आंकड़े के अनुसार औसतन 99 सीट चॉइस प्रति विद्यार्थी भरी है. उन्होंने विद्यार्थियों को आगाह किया कि मॉक सीट अलॉटमेंट 2 के परिणाम से सीट आवंटित नहीं होने पर विद्यार्थी निराश न हों. ये सीट आवंटन सिर्फ इंडिकेटिव है (JoSAA Counseling 2022). इन आवंटन से विद्यार्थी सीख लें और विशेषज्ञों की राय लेकर चॉइस भरने की प्राथमिकता में आवश्यक बदलाव करें. चॉइस फिलिंग की प्राथमिकता में बदलाव करने के लिए 21 सितंबर अंतिम तारीख है, जिसके बाद यह ऑटो लॉक हो जाएगी.

आपको बता दें कि जेईई मेन और एडवांस्ड परीक्षाओं के परिणाम के आधार पर JoSAA काउंसलिंग से देश के विभिन्न इंजीनियरिंग व आर्किटेक्चर संस्थानों आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी व गवर्नमेंट फंडेड टेक्निकल इंस्टिट्यूट्स (जीएफटीआई) के अंडर ग्रेजुएट, डुएल डिग्री इंटीग्रेटेड कोर्स में 54,477 सीटों पर प्रवेश दिया जाता है.

पढ़ें-JoSAA Counseling 2022: मॉक सीट अलाटमेंट 1 का परिणाम जारी, 1.81 लाख स्टूडेंट्स ने भरी डेढ़ करोड़ चॉइस

10 हजार स्टूडेंट और 30 लाख चॉइस बढ़ी:JoSAA काउंसलिंग के तय कार्यक्रम से 18 सितंबर को मॉक सीट एलॉटमेंट- 1 का परिणाम जारी किया था. जिसमें 1 लाख 81 हजार 914 विद्यार्थियों ने भाग लिया. जिन्होंने 1.5 करोड़ से अधिक सीट चॉइसेज फिलअप की थी. इस आंकड़े के अनुसार औसतन 83 सीट चॉइस प्रत्येक विद्यार्थी ने भरी है जबकि मॉक सीट अलॉटमेंट परिणाम 2 में विद्यार्थियों और चॉइस बढ़ गई है. दूसरे मॉक सीट एलॉटमेंट में 10 हजार स्टूडेंट अपने ज्यादा भाग लिया है. साथ ही चॉइस 30 लाख ज्यादा भरी गई है.

23 सितंबर को पहले राउंड का सीट एलॉटमेंट रिजल्ट:निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जोसा काउंसलिंग 12 सितम्बर से 21 अक्टूबर के मध्य छह राउण्ड्स में होगी. विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन व कॉलेज च्वाइस फिलिंग कर 21 सितम्बर तक कर सकते है. ऐसे में 23 सितम्बर को पहले राउण्ड का सीट आवंटन होगा. जिन विद्यार्थियों को पहले राउण्ड में सीट का आवंटन होगा, उन्हें ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान सीट असेपटेंस फीस जमा कर डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर अपनी सीट कंफर्म करनी होगी. दूसरे राउण्ड का सीट आवंटन 28 सितम्बर, तीसरे का 3 अक्टूबर, चौथे का 8 अक्टूबर व पांचवें का 12 अक्टूबर को होगा. अंतिम यानी छठे राउण्ड का सीट आवंटन 16 अक्टूबर को होगा. जिसकी फाइनल रिपोर्टिंग 21 अक्टूबर तक करनी होगी.

Last Updated : Sep 20, 2022, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details