कोटा.आईआईटी व एनआईटी सिस्टम की इंजीनियरिंग व आर्किटेक्चर सीटों पर प्रवेश के लिए चल रही ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) काउंसलिंग में बुधवार को दूसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट परिणाम पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शाम 5:00 बजे जारी हो गया. इसके तहत ऑनलाइन पोर्टल पर 29 सितंबर गुरुवार से सीट विड्रॉल की प्रक्रिया भी शुरू होगी.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि ऐसे विद्यार्थी जो सीट आवंटन की प्रक्रिया में भाग नहीं लेना चाहते, वे काउंसलिंग प्रक्रिया से (Expert Opinion About Upward Movement) 29 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच 'विड्रा' कर सकते हैं. हालांकि, JoSAA काउंसलिंग के राउंड-2 के सीट अलॉटमेंट के परिणाम में अपवर्ड मूवमेंट नहीं होने से कई विद्यार्थियों को निराशा हुई है. देव शर्मा ने बताया कि राउंड एक से दो में अपवर्ड-मूवमेंट नहीं होना सामान्य बात है.
अपवर्ड मूवमेंट नहीं होने से विद्यार्थियों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है. विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे फ्लाट ऑप्शन पर बने रहें. निराश होकर जल्दबाजी में आवंटित की गई सीट के लिए फ्रीज आप्शन के चयन की भूल नहीं कर बैठें. वहीं, सीट आवंटन में सफल विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे JoSAA ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध इनिशियल सीट अलॉटमेंट इंफॉर्मेशन स्लिप डाउनलोड करें. इस पर दी गई सीट आवंटन से संबंधित जानकारी व दिशा निर्देशों का पालन करें.