राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: नकली गुटखा के खिलाफ SOG-ATS और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, बड़ी मात्रा में माल बरामद

कोटा शहर पुलिस ने एसओजी और एटीएस की मदद से नकली गुटखा और तंबाकू के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. फैक्ट्री में छापामारकर बड़ी संख्या में पान मसाले की खेप को बरामद किया है. वहीं मौके पर मिले एक आरोपी को हिरासत में लिया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.

fake gutkha in kota, kota police news
नकली गुटखा के खिलाफ एसओजी और एटीएस और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

By

Published : Sep 7, 2020, 6:02 PM IST

Updated : Sep 7, 2020, 7:06 PM IST

कोटा. एसओजी और एटीएस की सूचना पर कोटा शहर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नकली गुटके और पान मसाले की खेप को बरामद किया है. साथ ही मौके से एक युवक को हिरासत में लिया गया है. जिससे पूछताछ की जाएगी. साथ ही उसके अन्य साथियों के बारे में भी पड़ताल की जाएगी. बाद में उस पर प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया जाएगा. यह कार्रवाई उद्योग नगर थाना इलाके के थेगड़ा शिव सागर में की गई है.

नकली गुटखा के खिलाफ एसओजी और एटीएस और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

जानकारी के अनुसार एसओजी और एटीएस की टीम को नकली पान मसाले के बारे में सूचना मिली थी. जिसके बाद उन्होंने दबिश दी. जहां पर भारी मात्रा में नकली गुटका और पान मसाला मिला है. तंबाकू और गुटके के बड़े-बड़े प्लास्टिक के कैरी बैग बंधे हुए रखे थे. जिनमें लाखों रुपये का पान मसाला और गुटखा भरा हुआ था, जो कई अलग-अलग ब्रांड का है. इसके अलावा मौके पर 2 गुटका मेकिंग मशीन भी एसओजी और एटीएस ने बरामद की हैं.

पढ़ें-अलवर: नीमराना में पुलिस 50 किलो गांजे के साथ तस्कर को पकड़ा

एसओजी और एटीएस ने कोटा शहर पुलिस को सूचना दी थी. जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन व उद्योग नगर थाना अधिकारी प्रर्मेंद्र रावत मौके पर पहुंचे. इस दौरान एक युवक की मौके पर एसओजी को मिला था, जिसे भी कोटा शहर पुलिस को उन्होंने सौंप दिया. आरोपी युवक से कोटा शहर पुलिस पूछताछ कर रही है और अन्य साथियों के बारे में भी पड़ताल की जा रही है.

मौके पर मिले शख्स को लिया हिरासत में

वहीं मौके से भारी मात्रा में नकली गुटका और पान मसाला बनाने में उपयोग की जाने वाली सामग्री मिली है. इनमें कच्ची सुपारी और गुटका में मिलाए जाने वाले अन्य पदार्थ शामिल हैं. किन चीजों से नकली गुटखे और पान मसाले को तैयार किया जा रहा था, इस बारे में जानकारी जुटाने के लिए फूड सेफ्टी ऑफिसर को मौके पर बुलाया गया है. वह इस गुटके के नमूने लेंगे और जांच पड़ताल करेंगे.

पढ़ें-जोधपुरः मादक पदार्थ तस्करों ने पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास

हालांकि कोटा शहर पुलिस ने इस कार्रवाई के बाद कमांडो को मौके पर बुला लिया है. ऐसे में पूरे इलाके में सनसनी फैल गई कि आखिर में इस मकान में क्या हो रहा था. जहां से नकली गुटका पकड़ा. बड़ी संख्या में एरिया के लोग भी मकान के आसपास एकत्रित हो गए.

Last Updated : Sep 7, 2020, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details