राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वन विभाग और यूआईटी की संयुक्त कार्रवाई, करोड़ों की जमीन से हटाया कब्जा - अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई

कोटा जिले के आंवली रोझड़ी में वन विभाग और यूआईटी की अतिक्रमण के खिलाफ मंगलवार को सयुंक्त कार्रवाई की गई. इसमें करीब 80 से अधिक बाउंड्री और सौ से ऊपर कच्चे-पक्के मकानों को तोड़ा गया.

कोटा की खबर, kota news
कोटा की खबर, kota news

By

Published : Nov 26, 2019, 8:07 PM IST

कोटा.जिले के आंवली रोझड़ी में संयुक्त कार्रवाई करते हुए अतिक्रमणकारियों से करोड़ों की जमीन को मुक्त करवाया गया है. जानकारी के अनुसार अतिक्रमणकारियों ने वन विभाग की जमीन पर कब्जे कर मकान बना लिए थे. जिससे मंगलवार को यूआईटी और वन विभाग भारी लवाजमे के साथ पहुंच कर अतिक्रमण की कार्रवाई को अंजाम दिया.

वन विभाग और यूआईटी की संयुक्त कार्रवाई

बता दें कि वन विभाग के डीसीएफ रविकांत और यूआईटी के तहसीलदार ने तीन जेसीबी के साथ वन भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया गया, जिसमें अतिक्रमणकारियों ने मकान बनाकर रह रहे थे. इसके साथ ही सैकड़ो बाउंड्रियों और मकानों को ध्वस्त किया गया. इसके साथ ही जो लोग मकान बना कर रह रहे थे, उनको विभाग की तरफ से चेतावनी दे कर जल्द खाली करने को कहा गया.

पढ़ें- स्पेशल: अधिकारियों की लापरवाही से खंडहर में तब्दील होते जा रहे जलदाय विभाग के पुराने भवन

वन विभाग के डीएफओ रविकांत ने बताया कि वन भूमि पर अतिक्रमण की शिकायतें आ रही थी. इसको देखते हुए मंगलवार को इस पर तीन जेसीबी ओर लवाजमे के साथ मिलकर हटाया गया. जिस पर मकान बनाकर कोई नहीं रह रहा था, उसको तोड़े गए है. साथ ही जिन मकानों में लोग रह रहे थे, उनको मकान खाली करने के लिए चेतावनी दे दी गई है. इस कार्रवाई में लगभग 80 बाउंड्री और सौ से ऊपर कच्चे-पक्के मकानों को तोड़ा गया. इसके साथ ही जो लोग मकानों में रह रहे थे, उनको विभाग की ओर से जल्द खाली करवने की चेतावनी दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details