कोटा.शहर के जेके लोन अस्पताल के दिसंबर महीने में बच्चों के मौत का मामला सामने आया था. जिसके बाद रविवार को एक बार फिर राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर के मुख्य पीठ में दायर याचिका पर एक टीम कोटा पहुंची. जहां उन्होंने जेकेलोन अस्पताल का निरीक्षण कर प्रिंसिपल के साथ बैठक की.
राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर के मुख्य पीठ में दायर याचिका पर अस्पताल का निरीक्षण कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश पर शनिवार देर रात फिर एक टीम कोटा पहुंची और उन्होंने रविवार को जेके लोन अस्पताल का दौरा किया. इसके अलावा जो नए वार्ड और रिनोवेशन का काम हो रहा है, उसका भी निरीक्षण किया है. अस्पताल के सभी शिशु रोग विभाग के वार्डों को देखा. वहां पर परिजनों से बातचीत भी की है. बाद में मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. विजय सरदाना के साथ बैठक की.
जोधपुर हाईकोर्ट से टीम में आए एडवोकेट राजेन्द्र सारस्वत ने कहा कि जनहित में एक याचिका दायर हुई थी. उसी मामले में हाईकोर्ट बेंच के सामने कोटा जेकेलोन अस्पताल का मुद्दा भी रखा. उन्होंने कहा कि यहां भी सर्दी के मौसम में बच्चों की डेथ रेट ज्यादा बढ़ जाती है. इसी मामले को लेकर जो भी रिपोर्ट तैयार होगी, वह कोर्ट में पेश करेंगे. उन्होंने कहा कि जो जनहित याचिका है, वह 2017 से चल रही है, जिसमे बांसवाड़ा भीलवाड़ा, जयपुर, जोधपुर और कोटा का जेकेलोन अस्पताल सम्मिलित है. इन सभी अस्पतालों की जांच रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश करेंगे.