कोटा. शहर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं. ऐसे में सोमवार को 9 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद कोटा जिले का आंकड़ा 259 पहुंच गया है.
जेके लोन अस्पताल में ड्यूटी कर रही, एक 33 वर्षीय नर्स भी संक्रमित हो गई है. यह नर्सिंग स्टाफ जिस वार्ड में प्रसूताए पॉजिटिव पाई गई थी, वहां पर ड्यूटी दे रही थी. जेपी कॉलोनी से रविवार को मां-बेटी पॉजिटिव आई थी. अब उनके परिवार के मुखिया भी पॉजिटिव आ गए हैं. जो ऑटो चला कर घर चलाते थे.
पढ़ेंःमहिलाओं से उठक-बैठक लगवाने का वीडियो वायरल, डीजीपी ने दिया स्पष्टीकरण
इसके अलावा जेपी कॉलोनी निवासी 16 वर्षीय किशोर और 35 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं. इनमें से एक व्यक्ति न्यूज एजेंसी का संचालन करता है, जो कि कालातालाब और चंद्रसेल में अखबार वितरण करवाते हैं. वहीं इसी एरिया से 22 और 48 वर्षीय महिलाएं भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं.