राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: जेके लोन अस्पताल में चूहों का आतंक, मरीज परेशान - जेके लोन अस्पताल में चूहों का आतंक

कोटा के जेके लोन अस्पताल में चूहों का आतंक सिर चढ़ कर बोल रहा है. चूहों ने अस्पताल परिसर में ही बिल बना रखे हैं. वार्डों और पीआईसीयू में जहां मरीज भर्ती रहते हैं वहां भी चूहे आराम से घूमते हुए नजर आते हैं.

jk lone hospital kota,  rats in jk lone hospital
जेके लोन अस्पताल में चूहों का आतंक

By

Published : Jun 28, 2021, 3:45 PM IST

कोटा.नवजातों की मौत के बाद सुर्खियों में रहे जेके लोन अस्पताल में चूहों का आतंक अब सिर चढ़ कर बोल रहा है. चूहे पीआईसीयू, वार्ड में घूमते रहते हैं. चूहों ने अस्पताल परिसर में 30 से 40 बिल जगह-जगह बना रखे हैं. अस्पताल प्रबंधन ने पहले भी काफी दावे अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार के किए थे. लेकिन चूहों को रोकने के तमाम दावे धरे के धरे रह गए.

पढे़ं: फोन टैपिंग मामले में गरमाई सियासत, शेखावत समर्थकों ने हाथों में बैनर लेकर निकाला पैदल मार्च, महेश जोशी के खिलाफ की नारेबाजी

वेटिंग रूम में चूहों का आतंक

मरीजों के परिजनों के लिए बने वेटिंग रूम में भी चूहों का आंतक है. परिजन खाना तक आराम से नहीं खा पाते हैं. बड़ी संख्या में चूहे डस्टबिन के आस-पास से होते हुए मरीजों के टिफिन तक भी पहुंच जाते हैं. सामान्यत वेटिंग रूम में लगी हुई वेटिंग बेंच के नीचे चूहे घूमते नजर आते हैं. कैथून निवासी रानी पिछले 22 दिनों से जेके लोन अस्पताल में भर्ती हैं. उनका उपचार एनआईसीयू में चल रहा है. लेकिन वो भी चूहों से काफी परेशान हैं. उन्होंने बताया कि रात में चूहे सोने भी नहीं देते हैं.

जेके लोन अस्पताल में चूहों का आतंक

पीडियाट्रिक्स इंसेंटिव केयर यूनिट में गंभीर मरीजों को भर्ती किया जाता है. इसके बावजूद भी यहां पर चूहे आराम से आ जाते हैं. पीआईसीयू के गार्ड महावीर का कहना है कि बड़े चूहों ने पीआईसीयू के नजदीक सीढ़ियों के नीचे और कुछ अन्य जगह भी बड़े-बड़े बिल बना रखे हैं. अस्पताल के अंडरग्राउंड नालियों में भी इन चूहों के आने जाने का रास्ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details