कोटा. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और कोटा के प्रभारी व परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास शुक्रवार को जेके लोन अस्पताल में हुई बच्चों की मौत के मामले में जेके लोन अस्पताल का करीब 1 घंटे तक निरीक्षण किया. इसके बाद करीब 2 घंटे तक उन्होंने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन और जिला प्रशासन के साथ मीटिंग की. इस दौरान चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे. बैठक के बाद मंत्री रघु शर्मा ने इन मौतों के लिए सीधे तौर पर भाजपा को ही जिम्मेदार बता दिया.
रघु शर्मा ने कहा कि भाजपा के शासन में लगातार अस्पताल प्रबंधन ने करोड़ों रुपए की मांग अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए की, लेकिन यह जारी नहीं किए गए. 2017 में अस्पताल प्रबंधन ने नए 300 बेड के अस्पताल की मांग की थी, जिसके प्रस्ताव को भी भाजपा की सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया. साथ ही रघु शर्मा ने कहा कि हमें जेके लोन अस्पताल में व्यवस्थाएं विरासत में नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि जो लोग सवाल उठा रहे हैं कि अस्पताल में एक बेड पर दो-दो बच्चे हैं, हमारे 2012 की शासन में 120 बेड गायनी और शिशु रोग के पास किए थे. इसका बजट भी जारी कर दिया था, लेकिन केवल गायनी के ही बेड बढ़ पाए, शिशु रोग के बेड नहीं बढ़े. अगर ये बेड पर जाते तो यह बच्चों की मौतें नहीं होती.
पढ़ें- कोटा: चिकित्सा मंत्री के दौरे के बाद जेके लोन अस्पताल में एक और बच्चे की मौत
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि एक भी बच्चे की मौत होती है, तो हमारे लिए दुःख का कारण है. रघु शर्मा ने कहा कि 15 जनवरी तक जेके लोन अस्पताल की सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद होगी. सेंट्रलाइज ऑक्सीजन सिस्टम एनआईसीयू में लग जाएगा. उन्होंने कहा कि जो भी उपकरण वेंटिलेटर, नेबुलाइजर और वॉर्मर खराब है, उनको अपडेट कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जेके लोन अस्पताल के पास 6 करोड़ रुपए हैं और अगर ज्यादा राशि की जरूरत पड़ेगी तो प्रदेश सरकार उसको देगी.
मुख्यमंत्री के बयान की मुझे जानकारी नहीं
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान की सभी अस्पतालों में कमियां रहती है और मौतें भी होती रहती है, इस पर मीडिया ने जब रघु शर्मा से पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि यह बयान उन्होंने नहीं सुना है, लेकिन अस्पताल में कमी रहती है. अस्पताल में उपकरण खराब होते रहते हैं और उनके मेंटेनेंस का काम सतत चलता भी रहता है. ऐसे ही हालात जेके लोन में भी है. साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल में मेंटेनेंस के लिए एक करोड़ रुपए जारी किए हैं.