राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जेके लोन अस्पताल के मुद्दे पर भाजयुमो का प्रदर्शन, गहलोत सरकार पर लगाया ये गंभीर आरोप - भारतीय जनता युवा मोर्चा

जेके लोन अस्पताल में नवजातों की मौत के बाद लगातार सियासी घटनाक्रम का दौर जारी है. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया.

jk lon hospital children died case, kota latest hindi news
जेके लोन अस्पताल में नवजातों की मौत का मामला...

By

Published : Dec 15, 2020, 3:22 PM IST

कोटा. जेके लोन अस्पताल में नवजातों की मौत के बाद लगातार सियासी घटनाक्रम का दौर जारी है. भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा भी मौजूद रहे. काफी समय तक कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन करते हुए उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.

जेके लोन अस्पताल मामले में भाजयुमो का प्रदर्शन...

उन्होंने कहा कि सरकार जांच के मामले में लीपापोती कर रही है और अपने अधिकारियों को बचाने के लिए जुटी हुई है. भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सर्किट हाउस से रैली के रूप में जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचे. कार्यकर्ताओं को चेताया कि जेके लोन अस्पताल में नवजातों की मौत के मामले में अगर सरकार ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो बड़ा आंदोलन जयपुर में भी किया जाएगा.

पढ़ें:कोटा में शिशुओं की मौत का मामला: स्टेट कमेटी ने तैयार की रिपोर्ट, 12 नवजातों की मौत पर अस्पताल को क्लीन चिट

प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कहा कि अस्पताल में स्टाफ को बढ़ाना चाहिए, ताकि नवजात शिशुओं का ठीक से उपचार हो सके. इस प्रदर्शन में भाजयुमो के जिलाध्यक्ष गिरीराज गौतम, अजय चौधरी समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें:कोटा के जेके लोन अस्पताल में बीते 4 दिनों में 19 बच्चों की मौत....10 डॉक्टर, 20 नर्सिंग स्टाफ नियुक्त

बता दें कि जेके लोन अस्पताल में 10 दिसंबर से अब तक 19 नवजात शिशुओं की मौत हो चुकी है. इस मामले में भाजपा की प्रदेश स्तरीय कमेटी, राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, चिकित्सा मंत्री के निर्देश पर गठित स्टेट की कमेटी, मानवाधिकार आयोग सहित केंद्र सरकार की ओर से भेजी गई दिल्ली और जोधपुर एम्स कमेटी जांच कर जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details