कोटा.भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री और पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल कोटा में संगठन की बैठक लेने के लिए पहुंचे. यहां पर उन्होंने बुधवार को जिला कार्यकारिणी साथ बैठक की और संगठन के कार्य विस्तार के बारे में चर्चा की. इसके साथ ही मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस के सरकार को घेरा. जितेंद्र गोठवाल ने आरोप लगाया है कि अशोक गहलोत ने सभी मंत्रियों को 10-10 विधायकों की जिम्मेदारी सौंपी हुई है. इन विधायकों को मैनेज करने का काम ही मंत्रियों का है.
ऐसे में एक दो मंत्री भी नाराज हो जाते हैं तो 10 विधायक टूट जाते हैं और बीते पौने 4 साल इसी को बचाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगे हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार के शासन में दलितों के साथ अत्याचार (Dalit Atrocity in Rajasthan) बढ़ गए हैं. साथ ही मुकदमों को दूसरी राह में मोड़ दिया जाता है और पीड़ितों को न्याय नहीं दिलाया जा रहा है.
मंत्री भाया पर भी घोटाले का आरोप जड़ा : भाजपा नेता गोठवाल ने भरतपुर में संत विजय दास आत्मदाह के मामले में भी सरकार को आड़े हाथों लिया है. जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि मैं भी आरोप लगा रहा हूं कि मंत्री प्रमोद जैन भाया भरतपुर में हुए खनन घोटालों में शामिल रहे हैं. लेकिन अशोक गहलोत ऐसे मामलों को (Jitendra Gothwal Alleged Gehlot Government) दबाने में लग जाते हैं. उनका टारगेट होता है कि सरकार किसी भी तरह से बची रहे.