राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सरकारी योजना में मिला Jio का फोन बच्चे के हाथ में फटा, गंभीर घायल

बूंदी में मासूम के हाथ में मोबाइल फट जाने का मामला सामने आया है. बालक को गंभीर हालत में बूंदी के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती करवाया है जहां बालक के दोनों हाथ पैरों में गंभीर चोट आई है.

बूंदी में जिओ फोन ब्लास्ट

By

Published : Feb 1, 2019, 3:32 PM IST

बूंदी. मोबाइल से खेलना एक मासूम को उस वक्त भारी पड़ गया. जब 7 साल के कुलदीप के हाथ में अचानक मोबाइल फट पड़ा. इस हादसे में घायल बालक को गंभीर अवस्था में बूंदी के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती करवाया है. जहां बालक के दोनों हाथ पैरों में गंभीर चोट आई है.

बूंदी में जिओ फोन ब्लास्ट

पूरा मामला धारदड़ी गांव का है. जहां 7 वर्षीय कुलदीप अपने पिता का फोन लेकर गाने सुन रहा था. तभी अचानक से फोन फट गया और यहां से घटित हुआ इस हादसे में बालक के दोनों हाथ आंख एवं दोनों पैरों में चोटे आई है. सीधे हाथ मे सबसे ज्यादा चोट मासूम को लगी है. हादसे में मासूम चिल्लाने से उसके माता - पिता बालक के पास पहुंचे. उन्होंने देखा तो मासूम के हाथ पैर खून में लतपथ थे. पास में देखा तो मोबाइल के परखच्चे पड़े हुए थे.

बूंदी में जिओ फोन ब्लास्ट

जिसके बाद मासूम को दोनों बेहोशी हालत में बूंदी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां मासूम का इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि मासूम के पिता के पास जिओ फोन था. जिसके चलते यह हादसा गठित हुआ है. बताया जाता है कि सरकार की मोबाइल योजना के तहत यह मोबाइल परिवार को मिला था. फिलहाल मासूम कुलदीप को कोटा रेफर कर दिया है. जहां उसके एक हाथ की सर्जरी होगी, लेकिन दुख बात यह है कि उसके हाथों की उंगलियां पूरी तरीके से है खत्म हो चुकी है. तो सर्जरी के बाद भी सही नहीं हो पाएगी इस मोबाइल में कहीं ना कहीं मासूम के आने वाले भविष्य के लिए चुनौतियां खड़ी कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details