रामगंजमण्डी (कोटा).जिले के रामगंजमंडी शहर में आये दिन चोरी की घटना (Theft case in Kota) सामने आ रही है. शनिवार को कृष्णा कालोनी में दिनदहाड़े चोरों ने एक घर को निशाना बनाया और करीबन 50 से 60 ग्राम सोने के जेवरात चुरा लिए. सीसीटीवी कैमरे में एक थैली बीनने वाली युवती की संदिग्ध भूमिका नजर आ रही है.
Theft case in Kota : मकान से दिनदहाड़े लाखों के आभूषण चोरी, जांच में जुटी पुलिस - सोने के आभूषण की चोरी
रामगंजमण्डी में पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में असफल साबित होती नजर आ रही है. शनिवार को कृष्णा कालोनी में दिनदहाड़े एक घर मे चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए 50 से 60 ग्राम सोने के जेवरात पर हाथ साफ (Theft case in Kota) कर लिया.
रामगंजमंडी पुलिस थाना
रामगंजमंडी पुलिस ने बताया कि शहर के कृष्णा कॉलोनी में दिनदहाड़े चोरी की वारदात हुई है. मामले में फरियादी दर्शन ने रामगंजमण्डी थाने में केस दर्ज करवाया है. पीड़ित का कहना है कि करीब 50 से 60 ग्राम सोने के आभूषण की चोरी हुई, जिनकी किमत करीब 3 लाख रुपये है. पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- बेखौफ बदमाशों का आतंक : भीलवाड़ा में दिनदहाड़े पिता-पुत्री से 7 लाख रुपये की लूट...