कोटा.कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र सरकार ने मास्क पहनने की सलाह दी थी. कई राज्यों ने तो इसको अनिवार्य भी कर दिया है. मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के खिलाफ राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों में चालान काटे जा रहे हैं. ऐसे में अब कोटा के एक ज्वेलर्स ने चांदी का मास्क तैयार करवाया है. उन्होंने यह दावा किया है कि एन-95 मास्क के बराबर यह प्रोटेक्ट करता है.
ज्वेलर ने दावा किया है कि उन्हें इस मास्क के लगातार ऑर्डर भी मिल रहे हैं. फैशन और साड़ी के मैचिंग के लिए महिलाएं भी इसे बड़ी मात्रा में खरीदने के लिए आतुर हैं. ज्वेलर ने बताया कि इसकी डिमांड भी उनके पास आ रही थी. जिसके चलते ही उन्होंने चांदी का मास्क तैयार किया हैं.
कोटा में ज्वेलर ने तैयार किए चांदी के मास्क फैशन और डिमांड के चलते किया तैयार
चांदी का मास्क तैयार करने वाले कोटा के ज्वेलर का यह भी कहना है कि उन्होंने फैशन और शादियों में डिमांड को लेकर ही इसे बनाया है. लोग लगातार इसकी मांग कर रहे हैं. क्योंकि महिलाओं को अपने साड़ी और कॉस्ट्यूम्स के साथ ज्वेलरी की मैचिंग में मास्क भी चाहिए है. ऐसे में चांदी का मास्क तैयार किया गया है. ज्वेलर ऋषभ जैन ने बताया कि कर्नाटक के बेंगलुरु से उन्हें 125 मास्क का ऑर्डर भी मिल चुका है, जिसे वह नवंबर में सप्लाई करेंगे.
वापसी पर भी मिल जाएगा पैसा
ज्वेलर के अनुसार मास्क करीब 5000 रुपए का है और यह 85 ग्राम का है. इसे पहनने में असुविधा भी लोगों को नहीं होती है, यह काफी कम्फर्टेबल है. इसके साथ ही जब कोरोना खत्म हो जाएगा, तब इसे वापस भी बेचा जा सकेगा. जबकि N-95 मास्क रोज पहनने पर खराब हो जाता है, जिसकी कीमत करीब 200 रुपए हैं. ऐसे में 1 महीने की कीमत में यह चांदी का मास्क मिल रहा है.
मास्क से N-95 के बराबर प्रोटेक्शन का दावा जिसे लगातार कितने भी महीनों तक पहना जा सकता है. ज्वेलर के अनुसार ये खराब भी नहीं होता. ऋषभ जैन ने दावा है कि जब चांदी के मास्क को वापस बेचेंगे तो 93 फीसदी चांदी के अनुसार यह करीब 4100 रुपए में वापस चला जाएगा.