कोटा.जिले में मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए लाखों की संख्या में छात्र कोटा में आते हैं. हर बार जब भी इन एंट्रेंस परीक्षाओं का परिणाम आता है, तो कोटा से कई स्टूडेंट टॉपर बनकर सामने आते है. ऐसा ही जेईई मेंस जनवरी 2020 के परिणाम आने के बाद शनिवार को कोटा में भी हुआ.
कोटा से ही राजस्थान के दो टॉपर स्टूडेंट बने. जिनमें अखिल जैन और पार्थ द्विवेदी शामिल है. दोनों मेधावी छात्रों के टॉप आने की खुशी में कोटा में सेलिब्रेशन आयोजित हुआ. जिसमें स्टूडेंट्स के साथ उनकी फैकल्टी भी जमकर झूमती नजर आई. टॉपर स्टूडेंट भी डीजे और ढोल की थाप पर जमकर डांस कर किया. इसी के साथ केक काटकर उनके टॉप होने का सेलिब्रेशन भी फैकल्टी ने मनाया. साथ ही उनके पैरंट्स ने भी इसमें शिरकत की. इसके साथ ही आतिशबाजी भी कोटा के कोचिंग संस्थानों के बाहर हुई. स्टूडेंट्स ने अपनी फैकल्टी को मिठाई खिलाकर भी खुशियां मनाई है.